दमोह में होली का उत्साह, मंत्री लखन पटेल के निवास पर होली मिलन समारोह..

Spread the love

दमोह में होली का उत्साह, मंत्री लखन पटेल के निवास पर होली मिलन समारोह..

मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी पूर्व मंत्री जयंत कुमार मालिया जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे और सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी ने मिलकर मनाई होली..

दमोह, 18 मार्च। दमोह में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर और जिले भर में होली मिलन समारोहों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में, मंत्री लखन पटेल के जटाशंकर स्थित बंगले पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।


समारोह में मंत्री धर्मेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री जयंत मलैया, दमोह सांसद राहुल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे सहित कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं और रंगों के त्योहार का आनंद लिया।
मंत्री लखन पटेल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि यह त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने सभी से शांति और सद्भाव के साथ होली मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि “हम सभी को मिलकर इस त्योहार को मनाना चाहिए और एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटनी चाहिए।”


जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंत्री लखन पटेल के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता जिले भर से आए दोनों मंत्री विधायक और सांसद ने मिलकर होली मनाई सभी को एकता का संदेश दिया सभी को होली की बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं।


शहर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात थी और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्क थी।
कलेक्टर कोचर व पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा भी मंत्री लखन पटेल के बगले पहुंचे
होली के अवसर पर शहर में उत्साह का माहौल है। लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर और मिठाइयां बांटकर खुशियां मना रहे हैं।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com