हमारा कर्त्तव्य है हम प्रकृति को संरक्षित करें-प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी..
न्यायाधीशगणों ने बहुत ऊर्जा के साथ काम किया, आज बेलाताल के दोनों घाट पूरी तरह से साफ है-कलेक्टर कोचर..
न्यायाधीशगणों ने स्वच्छ दमोह, सुंदर दमोह के लिये कार्य किया..
स्वच्छता अभियान के 38 सप्ताह हुये पूर्ण..
दमोह : सामाजिक एवं स्वैच्छिक संस्थाओं के सहयोग से चलने वाले 38 वें साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के अंतर्गत दमोह नगर के बेलाताल में स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से श्रमदान किया गया। स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष आनंद कुमार तिवारी, जिला न्यायाधीशगण सन्तोष गुप्ता, अमर गोयल, जितेंद्र नारायण सिंह, राम मनोहर दांगी एवं जिला न्यायाधीश राम सिंह बघेल, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज, रजनीश चौरसिया, न्यायिक कर्मचारी संघ अध्यक्ष दीपक सोनी, अधिवक्ताओं, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संग़ठन/विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता निभाई। इस दौरान नगर पालिका अधिकारी ने स्वच्छता की शपथ दिलाई।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी ने बसंत ऋतु के मौसम में समाज को संदेश देते हुए कहा सूखे पत्तों पर जरा संभलकर पैर रखना हमारा कर्तव्य है, कभी यह अपने मौसम में हरा भरा संरक्षण देते है। उन्होंने कहा सभी को घर में साफ गिलास में जल चाहिए, साफ थाली में भोजन चाहिए, लेकिन प्रकृति हमें इतना सब कुछ देती है, हम प्रकृति को क्या लौटते हैं, यह हमारा कर्तव्य बनता है, हम प्रकृति को संरक्षित करे। संविधान के अंतर्गत हमारी फंडामेंटल ड्यूटी है, इसे पूरा करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह की ओर से सभी न्यायाधीशगण उपस्थित होकर सहभागिता निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कलेक्टर श्री कोचर की पहल स्वच्छता अभियान को 38 सप्ताह हो चुके हैं, कलेक्टर हर रविवार को छुट्टी के दिन नेतृत्व करते हैं, सुबह का समय समाज को देते हैं, यह बहुत ही सराहनीय और साधुवाद का विषय है। इस अवसर पर सभी न्यायाधीशगणों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर ने कहा आज न्यायाधीशगणों की पहल थी, उसी का परिणाम है कि आज सभी लोग यहां पर हैं। कुछ दिन पहले न्यायाधीशगणों ने सर्किट हाउस की पहाड़ी पर भी वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण का कार्यक्रम हाथ में लिया था, इसके पहले भी प्रधान न्यायाधीश श्री तिवारी सर द्वारा निर्णय लिया गया था कि सोमवार और शुक्रवार को या तो साइकिल से आएंगे या टू-व्हीलर से आएंगे, उसके भी अच्छे परिणाम देखने मिल रहे हैं। उन्होंने कहा आज सभी न्यायाधीशगणों ने बहुत ऊर्जा के साथ काम किया है, जिसकी बदौलत आज बेलाताल के दोनों घाट पूरी तरह से साफ है। न्यायाधीश सर इस तरह के सामाजिक सरोकारों के कामों में, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति और नई पीढ़ी को संस्कारित करने के काम में बहुत ज्यादा सक्रिय रहते हैं और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सर का मार्गदर्शन हमें हमेशा मिलता रहता है, आगे भी उनका मार्गदर्शन ऐसे ही मिलता रहेगा ऐसी उम्मीद करता हूं।

न्यायाधीश श्री जितेंद्र नारायण सिंह ने कहा प्रधान न्यायाधीश सर के नेतृत्व में कलेक्टर सर और सामाजिक संगठनों द्वारा चलाये गए स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत बेलाताल में हम सभी एकत्रित हुए, यहां सभी को सफाई के काम में लगे हुए देखकर बहुत आनंदित हुए और पूरी ऊर्जा से सभी न्यायाधीशगणों ने स्वच्छ दमोह, सुंदर दमोह के लिये कार्य किया और आगे भी हम लोग दमोह की स्वच्छता के लिए श्रमदान करेंगे।

न्यायाधीश श्री राम मनोहर दांगी ने कहा जिस प्रकृति से हम सब कुछ लेते हैं, आज उस प्रकृति के लिए कुछ देने का और इस बसंत में प्रकृति को साफ रखने और पतझड़ के मौसम में पत्तों से खाद बनाने के लिए सेग्रीगेशन करने का मौका मिला। साथ ही तालाब के संरक्षण और जल संवर्धन का मौका मिला, जिससे बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सर के मार्गदर्शन में हम सभी ने उत्साह से कार्य किया और आगे भी करते रहेंगे।
More Stories
जबेरा विधानसभा का सातवां मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन आज..
दामोंह मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह सम्मेलन आज..
संगम रोजगार मेला, 2266 पदों पर होगी भर्ती..