प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दमोह में आयोजित जनसभा को किया संबोधित

Spread the love

दमोह – परिवारजनों , आज देश के गरीब, दलित, ओबीसी, पिछड़े और आदिवासी सभी के मन में मोदी के लिए असीम प्यार है। मोदी कुछ नहीं है, सिर्फ आपका सेवक है और आपके जीवन से मुश्किलें कैसे कम हों , आपका जीवन कैसे बेहतर बने , यही मेरी प्राथमिकता है। देश को आजाद हुए इतने साल हो चुके हैं , इतने सालों में कांग्रेस पार्टी देश से बार-बार एक ही झूठ बोलती रही। गरीबी खत्म करने का नारा लगाती रही , लेकिन गरीबी खत्म नहीं कर पाई, क्योंकि कांग्रेस के नेताओं की नीयत ठीक नहीं थी।

कांग्रेस के राज्य में गरीब और गरीब होता गया , अमीर और अमीर होते गए। लेकिन आज केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार है और देश गरीबी से बाहर निकल रहा है , अपनी गरीबी दूर कर रहा है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दमोह के इमलाई गांव में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। सभा को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी संबोधित किया जमीन से अंतरिक्ष तक हो रहा भारत का गौरवगान
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से पूरे विश्व में आज भारत का परचम लहरा रहा है। आज जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक भारत का गौरवगान हो रहा है। भारत का चंद्रयान वहां पहुंचा है, जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंचा। भारत में हुए जी-20 सम्मेलन की प्रशंसा पूरे विश्व में हो रही है। भारत के युवा खेलों में नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का यह गौरव गान संभव न हो पाता अगर एमपी का इतना आशीर्वाद मुझे न मिला होता , आपका इतना प्यार मुझे न मिला होता। इसी प्यार के चलते गांव के लोग हों या शहर के , पढ़े-लिखे लोग हों या अनपढ़ , पुरुष हो या स्त्री , सभी यही कहते हैं- एमपी के मन में है मोदी और मोदी के मन में है एमपी देश दुनिया की तीसरी आर्थिक ताकत बनेगा , यह मोदी की गारंटी हैं l


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत में हो रहे विकास की चर्चा कर रही है। 2014 में जब हम सरकार में आए तब हमारा देश दुनिया की दसवें नंबर की आर्थिक ताकत था। हम दसवें नंबर से छठे नंबर तक पहुंचे , तब तक इसकी कोई चर्चा नहीं हुई। लेकिन जैसे ही हम छठे नंबर से पांचवें नंबर पर पहुंचे , हर कोई इस बारे में बातें करने लगा।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com