जच्चा-बच्चा को अस्पताल पहुंचाने पहली बार बना ग्रीन कारीडोर..

Spread the love

जच्चा-बच्चा को अस्पताल पहुंचाने पहली बार बना ग्रीन कारीडोर

30 मिनट में हटा अस्पताल से दमोह अस्पताल पहुंची एंबुलेंस

दमोह- दमोह जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर मुहैया कराने के लिए प्रशासन हर दम तैयार दिख रहा है। वह पीडि़तों को मदद पहुंचाने के लिए किसी भी हद पर निर्णय ले सकता है। ऐसा ही नजारा सोमवार को हटा से दमोह रोड पर देखने मिला। जहां पर एक जच्चा-बच्चा को लेकर एंबुलेंस महज 30 मिनट में जिला अस्पताल पहुंच गई। यह सब संभव हुआ कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर हटा-दमोह रोड को ग्रीन कारीडोर बनाया गया था।

हटा विकास सबडिवीजन के ग्राम आबदा की एक महिला जिसकी आज ही प्रसव पीएचसी हिनौता में हुआ था। इसे समस्या आने पर पीएचसी हिनौता के स्वास्थ्य कर्मियों ने तत्काल हटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीबीएमओ डॉ. उमाशंकर पटेल को सूचना दी। तत्काल डॉ. पटैल द्वारा जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और एसडीएम हटा एवं एसडीओपी हटा को जानकारी देकर पेशेंट की गंभीर स्थिति को देखते हुए हिनौता से उक्त महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटा लाया गया, वहां पर चिकित्सकों द्वारा इमरजेंसी उपचार एम्बुलेंस में लेकर ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण जिला कलेक्टर श्री कोचर के निर्देश पर सुनिश्चित किया गया। इस महिला पेशेंट को लेकर हटा से ग्रीन कॉरीडोर बनाकर जिला अस्पताल दमोह लाया गया। डॉ. उमाशंकर पटेल ने दमोह जिला अस्पताल में पेशेंट की गंभीर स्थिति के बारे में पूर्व में ही अवगत करा दिया गया था, यहां पर मेडिकल टीम पूरी तरह से तैयार थी, पेशेंट के पहुंचते ही उसे समुचित उपचार दिया गया, जच्चा और बच्चा स्वस्थ है।
डॉ. पटैल ने बताया इस पेंशेट को हटा से दमोह पहुंचने में करीब 30 मिनिट का वक्त लगा। यह संभव हुआ पुलिस और अधिकारियों की बेहतर रणनी?ति से। इस पूरे मामले में सीबीएमओ डॉ. उमाशंकर पटैल, हटा एसडीएम राकेश सिंह मरकाम और हटा एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन की बेहतर रणनीति रही। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने ग्रीन कॉरीडोर बनाकर महिला पेशेंट को न्यूनतम समय में जिला अस्पताल पहुंचाने पर सभी को बधाई दी।
यह महिला पेशेंट जो कि गंभीर स्थिति में थी, सफल रणनीति से लगभग 30 मिनट में हटा से जिला अस्पताल पहुंच गई और अब वह महिला पेशेंट जिसकी आज डिलेवरी हिनौता पीएचसी में हुई थी, पूरी तरह से ठीक है और जिला अस्पताल में उसका उपचार जारी है। कलेक्टर कोचर ने स्वास्थ्य विभाग के सीबीएमओ डॉ. पटैल व उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए इसी तरह बेहतर कार्य अंजाम देने के लिऐ प्रोत्साहित किया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com