बेरहम पिटाई व लुटने के 5 घंटे बाद घायल को मिला इलाज..अकेले बाइक सवार के साथ पांच की गैंग ने की संगीन वारदात..
दमोह- अंधेरी रात में 5 की बाइकर गैंग ने एक बाइक सवार को बेरहमी से पीटकर उसके साथ जघन्य लूट की वारदात की है। वारदात भी सबसे व्यस्तम सागर-दमोह रोड पर पॉवर हाउस के पास की गई है। वहीं 100 डायल दो घंटे बाद भी नहीं पहुंची। इस तरह घटना के 5 घंटे बाद घायल को इलाज संभव हो सका है।
जटाशंकर निवासी देवेंद्र पांडेय बांसा तारखेड़ा में मोटर वाइडिंग की दुकान खोले हैं। जो अक्सर रात 12 बजे तक अपने घर आते हैं। वह हमेशा की तरह अपनी दुकान बंद कर सोम-मंगल की दरम्यानी रात घर लौट रहे थे। तभी टोल से निकलने के बाद एक बाइक पर दो लोग आए और भोपाल का रास्ता पूछा। आगे जाने के बाद तीन बाइक सवार आए और जबलपुर का रास्ता पूछा। इतने में उन्होंने बाइक से कट मारकर नाले में गिरा दिया। फिर पत्थर पटककर बाइक तोड़ दी और देवेंद्र के दोनों पैर तोड़ दिए। मोबाइल व पर्स में रखे 6500 रुपए लेकर फरार हो गए। नाले में गंभीर घायल पड़े देवेंद्र जैसे तैसे कई घंटों बाद सडक़ किनारे आए, लेकिन रात में वाहन तेज रफ्तार निकलते रहे किसी ने भी रुक कर उनका हालचाल नहीं जाना। इधर पिता के रात्रि 12 बजे तक नहीं पहुंचने पर पुत्र देखने निकला, जिसे पिता पॉवर हाउस के पास पड़े हुए मिले। फिर उसने 100 डायल को फोन लगाया, लेकिन दो घंटे में पुलिस वाहन नहीं पहुंचा तो उसने 108 एंबुलेंस को बुलाया, जो त्वरित पहुंच गई। इस तरह घटना के 5 घंटे बाद पीडि़त को इलाज मिल सका।
गर्मी आते ही गैंग होती हैं सक्रिय
दमोह जिले में हर साल गर्मी आते ही कहीं न कहीं से बाइकर गैंग द्वारा की जाने वाली वारदात सामने आती हैं। इन बाइकरों की गैंग ने यह वारदात की है, जिससे पता चल रहा है कि उक्त गैंग बांसा से ही देवेंद्र का पीछा कर रही थी, जैसे ही वाहनों की कम आवाजाही हुई और गैंग ने वारदात को अंजाम दे दिया। इससे पहले भी बाइकर गैंग द्वारा अनेक वारदातें की गई हैं।
देहात थाना क्षेत्र में होती वारदात
बाइकर गैंग द्वारा पहले भी कई वारदातें की गई हैं, उसका दायरा देहात थाना क्षेत्र ही रहा है। क्योंकि इस क्षेत्र की काफी लंबाई है। इस थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन पुलिस चौकी आती हैं। जिससे बाइकर गैंग को अच्छे से पता है कि वारदात के बाद जब तक पीडि़त पुलिस मदद के लिए पहुंचेगा तब तक फरार हो जाएंगे।
More Stories
दमोह में फर्जी हार्ट सर्जन का खुलासा, प्रयागराज से गिरफ्तारी..
दमोह: छेड़छाड़ की शिकायत पर पुलिस की निष्क्रियता से नाबालिग ने दी जान, आरोपी गिरफ्तार..
दमोह: भगवती मानव कल्याण संगठन ने पकड़ी लाखों की अवैध शराब, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल..