दमोह में रंग पंचमी और रोजा: शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन मुस्तैद..

Spread the love

दमोह में रंग पंचमी और रोजा: शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन मुस्तैद

दमोह में रंग पंचमी और रोजा की नमाज के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। कलेक्टर कोचर और पुलिस अधीक्षक सोमवंशी के निर्देशों के अनुसार, शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
ज्वाला माई इकरार चौराहा:

  • एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा
  • एसडीएम दमोह आर एल बागरी
  • सागर से डीएसपी अजय कुमार
  • सीएसपी अभिषेक तिवारी
  • आरआई हेमंत बरहैया
  • लाइन अधिकारी एएसआई दिनेश गोस्वामी
  • क्यू आर एफ
  • जिला पुलिस बल
    पठानी मोहल्ला:
  • टीआई रावेंद्र सिंह बागरी
  • पुलिस बल
    इन क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार गश्त की जा रही है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com