दमोह : 14 नवम्बर 2023
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये जारी कार्यक्रम अनुसार 17 नवम्बर को मतदान संपन्न होगा। मतदान सुचारू एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराये जाने एवं अधिक से अधिक मतदान के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक अग्रवाल ने जिले के मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूचना पर्ची का वितरण कराना सुनिश्चित किया है।
जिले की चारों विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 9 लाख 67 हजार 344 है, जिनमें 8 लाख 96 हजार 549 मतदाताओं को सूचना पर्ची का वितरण किया जा चुका है। अभी 70 हजार 795 अवितरित मतदाता सूचना पर्ची शेष है। विधानसभा क्षेत्र 54- पथरिया में 2 लाख 37 हजार 155 मतदाताओं में से 2 लाख 21 हजार 141 मतदाता सूचना पर्ची, विधानसभा क्षेत्र 55- दमोह में 2 लाख 45 हजार 669 मतदाताओं में से 2 लाख 31 हजार 894 मतदाता सूचना पर्ची, विधानसभा क्षेत्र 56- जबेरा में 2 लाख 39 हजार 261 मतदाताओं में से 2 लाख 17 हजार 263 मतदाता सूचना पर्ची तथा विधानसभा क्षेत्र 57-हटा (अजा) में 2 लाख 45 हजार 259 मतदाताओं में से 2 लाख 26 हजार 251 मतदाता सूचना पर्ची का वितरण किया जा चुका
कलेक्टर श्री अग्रवाल को बीएलओ शर्मा ने
प्रदान की मतदाता सूचना पर्ची
दमोह : 14 नवम्बर 2023
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये जारी कार्यक्रम अनुसार 17 नवम्बर को मतदान संपन्न कराये जाने के उद्देश्य से व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। इसी क्रम में जिले की चारों विधानसभाओं में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल के निर्देश पर बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घर-घर मतदाता सूचना पर्ची का वितरण किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज कलेक्टर बंगला पर कलेक्टर मयंक अग्रवाल को बीएलओ अरविंद शर्मा द्वारा मतदाता सूचना पर्ची प्रदान की और मतदान करने का आग्रह किया।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..