जिला जेल दमोह में स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

जिसमें चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ प्रहलाद पटेल, डॉ उमेश तंतुवाय, डॉ चंद्रप्रकाश वर्मा, डॉ रामेश्वर पटेल, डॉ द्वियांशु अवस्थी, डॉ गीतांजलि सिद्धाम, डॉ सृष्टि जैन एवं उनकी टीम उपस्थित रही। उक्त चिकित्सकों द्वारा महिला एवं पुरुष बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अलावा जेल अधीक्षक श्री सी.एल.प्रजापति के निर्देशन में जेल स्टाफ के कर्मचारियों ने डॉ मनीष संगतानी एवं डॉ सृष्टि जैन से फर्स्ट एड एवं सी पी आर प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में जेल अधीक्षक श्री सी.एल.प्रजापति द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
More Stories
दमोह: कस्तूरबा गांधी छात्रावास में धर्म विरोधी गतिविधियां, बाल आयोग ने जताई नाराजगी..
ग्राम आम चोपरा माता मंदिर में भगवान परशुराम प्रकट उत्सव बैठक हुई संपन्न..