सरपंच ने उपसरपंच के नाम से दिया कलेक्ट्रेंड में आवेदन

Spread the love

दमोह – जनपद पंचायत बटियागढ़ की ग्राम पंचायत मेनवार से है जहां पर सरपंच प्रेम रानी अहीरवाल पति चौथा अहिरवार ने आज अपने पंचायत के ग्राम वासियोंके साथ दमोह कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया ज्ञापन में उनका कहना है कि हमारे गांव के रहने वाले भीम सिंह लोधी.. पिता हीरा सिंह लोधी एवं उनके साथी कूवेनृद सिंह लोधी पिता दौलत सिंह लोधी आए दिन उन्हें परेशान करते रहते हैं एवं हमारे क्षेत्र में अच्छे से हमें काम नहीं करने दे रहे हैं एवं पंचायत के कामों में दखलअंदाजी कर रहे हैं इसी के साथ उन्होंने कई बार फुटेरा पुलिस चौकी में जाकर की शिकायत की परंतु उप सरपंच के द्वारा कई बार माफी मांग ली गई यह भी उन्होंने लिखित आवेदन कलेक्टर महोदय को दिया वहीं उपसरपंच कहना है कि जो भी काम पंचायत में चलेगा उसका 20 परसेंट हम दोनों को दोगे तो ही काम कर पाओगे नहीं तो तुम जानो तुम्हारा काम जाने

वही जब मीडिया ने उपसरपंच से बात की तो उप सरपंच का कहना है कि मेरे द्वारा किसी प्रकार की राशि नहीं मांगी गई है बल्कि सरपंच के द्वारा बाहर के लोगों से काम कराया जा रहा है जो भी निर्माण कराए गए हैं वह सभी कम गुणवत्ता भी निर्माण कराए गए हैं इसलिए मैं उनके लिए मना करता हूं परंतु वह नहीं सुनते हैं और मेरे ऊपर एसटीएसटी का मामला दर्ज करने की बात वह करते हैं इसलिए जो वह रिपोर्ट कर रहे हैं वह गलत है मेरे द्वारा किसी प्रकार की राशि नहीं मांगी गई है उपसरपंच ने हमें यह भी बताया कि पंचायत सरपंच नहीं बल्कि उनके पति व कुछ लोग चलते हैं
उपसरपंच मैं भी चाहता हूं कि हमारे गांव में अच्छे काम हो परंतु उनके द्वारा बाहर के लोगों से काम कराया जा रहा है सारे कम गुणवत्ता भी है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा पहले ही कलेक्टर महोदय को दी गई एवं जनपद सीईओ से की गई जिसकी उनके पास छाया प्रति है

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com