दमोह : 02 दिसम्बर 2023
विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिले के विधानसभा क्षेत्र यथा 54-पथरिया, 55-दमोह, 56-जबेरा एवं 57-हटा (अजा) की मतगणना आज 03 दिसम्बर को क्रमश: कक्ष क्रमांक 07, 05, 03 एवं 48 में सम्पन्न होगी। मतगणना परिसर में आयोग के निर्देशानुसार मोबाईल प्रतिबंधित होने के कारण मतगणना परिसर के गेट नंबर 01 एवं गेट नंबर 03 पर अधिकारी/कर्मचारियों के प्रवेश के दौरान संबंधित गेट पर मोबाईल सेट जमा किये जाने हेतु अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम ने कर्मचारियों को पदाविहित किया है।
उन्होंने गेट नंबर-01 पर लोक निर्माण विभाग के सहायक गेड-3 अमित कुमार दुबे, संबंद्ध निर्वाचन कार्यालय के सहायक गेड-3 प्रवेश पटैल एवं पशुपालन एवं डेयरी विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नवीन अहिरवार तथा गेट नंबर-3 पर लोक निर्माण विभाग के सहायक ग्रेड-3 अजय कुमार सोनी, संबंद्ध निर्वाचन कार्यालय के उ.मा.शि. जुगल किशोर शर्मा एवं पुशपालन एवं डेयरी विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लोमनदत्त मिश्रा को पदाविहित किया है।
संबंधित कर्मचारी गेट-01 एवं गेट-03 पर अधिकारी/कर्मचारियों के मोबाईल जमा होने पर उस पर विवरण पर्ची क्रमश:- मोबाईल जमा करने वाले का नाम, मोबाईल नंबर, विभाग का नाम दर्ज कर जमा करेंगे साथ ही उक्त विवरण सहित रजिस्टर भी संधारित करेंगे। कार्य समाप्ति उपरांत वापिस किये जाने की कार्यवाही करेंगे। संबंधित कर्मचारी गेट नंबर-01 एवं गेट नंबर-03 पर ही उपस्थित रहेंगे।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम ने उक्त कार्यो के सम्पादन हेतु लगाये गये कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि मतगणना स्थल पर प्रात: 06 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..