1. जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को हाई रिस्क क्लीनिक भेजने व सतत निगरानी बनाये रखने के दिये निर्देश 2. डॉ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया 3.कृषि विज्ञान केंद्र दमोह द्वारा भोपाल में आयोजित सी आर पी एफ डीआईजी सेंटर में मधुमक्खी पालन से सम्बंधित 4 दिवसीय प्रशिक्षण में अपने विचार रखें

Spread the love

दमोह : 06 दिसम्बर 2023

            जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रीता चटर्जी ने ग्राम स्वास्थ्य-स्वच्छता एवं पोषण दिवस में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान आशा डायरी, हितग्राही ड्यू लिस्ट का अवलोकन किया गया। गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदायगी हेतु आवश्यक निर्देश एवं पोषण आहार के संबंध में हितग्राहियों के लिए उपयोगी जरूरी परामर्श तथा आई.एफ.ए. एवं कैल्शियम टेबलेट के डोज के बारे में आवश्यक जानकारी साझा की। 

            जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चटर्जी ने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर उपस्वास्थ्य केंद्र आनू में संचालित ग्राम स्वास्थ्य-स्वच्छता एवं पोषण दिवस के निरीक्षण दौरान जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं से संबंधित ड्यू लिस्ट का अवलोकन के दौरान पदस्थ सीएचओं को माह दौरान चिन्हित जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को हाई रिस्क क्लीनिक में भेजने व सतत् निगरानी बनाये रखने के निर्देश दिये। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  बांदकपुर के अंतर्गत नवीन आगनवाड़ी केंद्र में संचालित ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर दी जा रही सेवाओं के अवलोकन दौरान आशा डायरी, हितग्राही ड्यू लिस्ट एवं एमसीपी कार्ड का अवलोकन कर सेवाप्रदाताओं को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं सामान्य के लिए गर्भवती महिलओं के जोखिम वाले विभिन्न कारको मसलन हाई बीपी, डायबिटीज, हीमोग्लोबिन, वजन पर निगरानी रखते हुए तदानुसार पोषण आहार के संबंध में हितग्राहियों के लिए उपयोगी जरूरी परामर्श संबंधी समझाइश सीएचओ और एएनएम को दी गई। 


डॉ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया
दमोह
। डॉ. भीम राव अंबेडकर जी की 67वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय बौद्व महासभा जिला दमोह द्वारा बाबा साहब के विचारो को याद किया गया साथ ही अंबेडकर चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष अनुयाईयां के द्वारा एवं भारतीय बौद्व महासभा ने मिलकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके बुद्व वंदना की। इस अवसर पर महेन्द्र बौद्व, एचएन अहिरवाल पूर्व एसडीओ, नरोत्तमदीन रोहितास, प्रेमलाल अहिरवार शिक्षक, मुकेश अहिरवार शिक्षक, डीपी वर्मा प्रार्चाय, पन्नालाल रोहित प्रोफेसर, एनआर सुमन, सुरेश अहिरवार, राजकुमार कछवाहा, हरीश अहिरवार बीआरसी हटा आदि की उपस्थिति रहीं।

कृषि विज्ञान केंद्र दमोह द्वारा भोपाल में आयोजित सी आर पी एफ डीआईजी सेंटर में मधुमक्खी पालन से सम्बंधित 4 दिवसीय प्रशिक्षण में अपने विचार रखें

दमोह : 06 दिसंबर 2023

            कृषि विज्ञान केंद्र दमोह द्वारा आज भोपाल में सीआरपीएफ डीआईजी सेंटर में मधुमक्खी पालन से सम्बंधित 4 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण में नेशनल बी बोर्ड दिल्ली, जेएनकेव्हीवही जबलपुर, कृषि विज्ञान केंद्र दमोह, चम्बल एग्रो एफपीओ तथा सी आर पी एफ के संयुक्त प्रयास से किया गया। उक्त प्रशिक्षण 06 से 09 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा हैं।

            इस प्रशिक्षण में नेशनल बी बोर्ड असिस्टेंट कमिश्नर भारत सरकार  डॉ नवीन पटले, जेएनकेव्हीवही जबलपुर डीएएस डॉ डीपी शर्मा, केव्हीके दमोह सांसिटस्ट मनोज कुमार अहिरवार, प्रगतिशील किसान मनोज पटेल, चम्बल एग्रो एफपीओ नरेंद्र सिंह तोमर, श्रमवीर राजपूत, डॉ ओपीएस भदौरिया ने अपने विचार प्रस्तुत किये।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com