नरसिंहपुर विधायक प्रह्लाद पटेल फतेहपुर अजब धाम पँहुचे छोटे सरकार से लिया आशीर्वाद… जिला अस्पताल में आश्रय स्थल प्रारंभ , नगर पालिका CMO ने किया निरीक्षण…

Spread the love

दमोह : 09 दिसम्बर 2023

            पूर्व केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर विधायक प्रहलाद सिंह पटेल फतेहपुर अजब धाम पँहुचे। उन्होंने जै जै सरकार के दर्शन कर छोटे सरकार जी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे सभी ने प्रहलाद पटेल का स्वागत कर बधाई दी।

जिला अस्पताल परिसर में आश्रय स्थल प्रारंभ

सीएमओ ने किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

दमोह : 09 दिसम्बर 2023

            कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा दिये गए निर्देश अनुसार समस्त आश्रय स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों में ठंड से बचाव के लिये अलाव की व्यवस्था की गई। इस सम्बंध में सीएमओ ने बताया आश्रय स्थल में नहाने के लिए गर्म पानी, ओढ़ने के लिए रजाई एवं कबंल उपलब्ध कराई गई। इसी के तहत मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुषमा धाकड़ द्वारा शहर के दो आश्रय स्थल बस स्टैंड एवं जिला अस्पताल में बने आश्रय स्थल का निरीक्षण किया।  मूलभूत सुविधाओं के इंतेजामत करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इस अवसर पर प्रभारी आश्रय स्थल अरशद खान, रानी सेन मौजूद रहीं।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com