दमोह नगर में बह रही धर्म की गंगा कथा सुनने लगी भक्तों की कतार

Spread the love

दमोह – श्री राम मंदिर में होने वाली भागवत में पंडित रसिक बिहारी जी महाराज की भागवत कथा का आयोजन पुराना थाना के स्वर्णकार परिवार द्वारा किया जा रहा हैं बिहारी लाल स्वर्णकार श्रीकांत सचिन स्वर्णकार के द्वारा आयोजित भागवत कथा में बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी जनता शाहगढ़ से पधारे पंडित रसिक बिहारी जी महाराज से कथा सुन कर धार्मिक लाभ ले रहे बैहराम टॉकीज के पास होने वाली कथा में श्री कृष्ण जन्म का उत्सव मनाया गया

इस अवसर पर श्रीकांत बने भगवान श्रीकृष्ण के पिता और कथा के बीच ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया इस साप्ताहिक आयोजन में ना सिर्फ दमोह बल्कि जबलपुर रानीपुर ललितपुर उत्तरप्रदेश से भी भक्त दमोह पहुँचे जिसमें उत्तरप्रदेश से रानी सोनी सुरेश कौशिक जबलपुर से सुनील सोनी प्रेम नारायण कल्पना सोनी राजेश अजय सोनी छोटू स्वर्णकार राज स्वर्णकार पीयूष चौरसिया जग्गू सहित अनेक युवाओं ने पूरे सप्ताह इस भव्य आयोजन में सहयोग कर धर्म लाभ लिया । यह आयोजन बिहारी लाल स्वर्णकार के नेतृत्व में चला जिसमें दमोह नगर के सैकड़ों महिला पुरुषों ने प्रतिदिन पहुँचकर धर्म लाभ लिया ।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com