वनवासी क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को तराशने का एकल अभियान ने उठाया बीड़ा
दमोह। एकल विद्यालय को ज्ञान शिक्षा मंदिर के नाम से जाना जाता है। एकल अभियान के तहत देशभर में आरोग्य योजना, ग्राम विकास, जागरण शिक्षा, संस्कार केंद्र और विद्यालय चलाए जा रहे हैं। एकल विद्यालय वनवासी और पिछड़े क्षेत्र की संपूर्ण विकास की योजना है। जहां आज भी सुदूरवर्ती इलाकों में शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है, ऐसे क्षेत्रों में एकल विद्यालय संचालित कर बच्चों को दो घंटे की शिक्षा गांव के ही युवक और युवतियों के लिए एकल विद्यालय का आचार्य बनाकर उनके द्वारा दी जाती है।
अब इस कड़ी में एकल अभियान ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। शिक्षा-संस्कार देने के साथ ही एकल अभियान अब वनवासी क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को तराशने का काम करेगा। इसी के चलते एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब के माध्यम से अंचल सागर की जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता दमोह नगर में संपन्न की गई। जिसमें 10 संचो से आचार्य एवं बच्चे उपस्थित हुए इसमें 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर दौड, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, कुश्ती व योग कार्यक्रम संपन्न हुए। यह कार्यक्रम कैलाश शैलार जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि श्रीमती मालती असाटी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दमोह एवं संभाग से सुश्री मंजू उइके संभाग प्राथमिक प्रशिक्षण प्रमुख एवं अंचल दमोह प्रभारी। इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता अंचल समिति जिसमें अंचल अध्यक्ष श्रीमान नरेंद्र जैन इंद्रश्री, सचिव रविकांत ठाकुर जी, कोषाध्यक्ष कन्हैया कार्रवाह जी की एवं अंचल प्राथमिक प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमान मनोहर पथरोल की, महिला समिति से श्रीमती अदिति जैन जी एवं नगर से जिला कीड़ा अधिकारी विवेक दत्त शर्मा जी दमोह से पार्षद कपिल सोनी जी लखन कुमार गुप्ता (हनुमान गडी) खेल के निर्णायक अनिकेत राय नितेश ठाकुर, अरविंद ठाकुर, दीपक लुनिया, घनश्याम पटेल, सुरेश तिवारी, श्रेयांश ठाकुर एवं महिला निर्णायक हर्षिता दवे इस कार्यक्रम के निर्णायक रहे एवं हटा संच से सुशील सेलट संच अध्यक्ष और युवा समिति से देवांश तंतुवाय, बांदकपुर संच समिति अध्यक्ष पप्पू सिंह लोधी जनपद सदस्य जी, सचिव मुकेश सिंह सरपंच जी, कुम्हारी से संच अध्यक्ष पवन प्यासी जी, दिलीप जी, लाल सिंह जी, श्यामले जी भाई साहब, यशवंत जी, पारस दुबे जी, कीर्ति धर्मेंद्र जी सदस्यों की कुम्हारी संच समिति से उपस्थिति रही। पटेरा संच समिति से अध्यक्ष मोहनलाल ताम्रकार जी, सचिव प्रकाश गुप्ता जी एवं अंचल से अभियान प्रमुख पप्पू कुशवाहा, ग्राम स्वराज योजना प्रमुख दौलत सिंह लोधी, अंचल व्यास धन सिंह शरण व समस्त संच प्रमुख, समस्त व्यास व ग्राम समिति, आचार्य व बच्चो की सराहनीय उपस्थिति रही।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..