दमोह – जिले के दमयंती नगर में पदस्थ तहसीलदार मोहित जैन द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से अभद्रता करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ कर्मचारियों द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया की बीते दिन यहां पदस्थ तहसीलदार दमयंती नगर के द्वारा न्यायायल में पक्षकारों के समक्ष दूरव्यवहार एवं अभद्र भाषा का उपयोग किया गया। इसके पूर्व में भी तहसीलदार मोहित जैन द्वारा कर्मचारियों को धमकी एवं गालियों का प्रयोग कर चुके हैं। तथा निर्वाचन कार्य के दौरान नौकरी खा जाने की बार-बार धमकी दी जाती रही है। इसके अलावा न्यायालय में पक्षकारों के साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है।
जिससे तहसीलदार जैसे पद की गरिमा धूमिल होती है। तथा कनिश्निंग कार्य के समय भी महेंद्र अहिरवार भृत्य को कालर पकड़ कर मारने एवं नौकरी से निकालने की धमकी दी गई थी। साथ ही कोटवारों के साथ अभद्र व्यवहार एवं परेशान किया जाता है तथा कोटवारों को नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। जहाँ कर्मचारियों ने कलेक्टर से तहसीलदार दमयंती नगर को समझाईस एवं उनको दमयंती नगर तहसील से हटाये जाने की की मांग की है
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..