बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण के मुद्दों पर किया गया जागरूक…

Spread the love

बच्चों ने श्रंखला बनाकर बाल अधिकारों के संबंध में जाना

दमोह : 14 दिसम्बर 2023

            महिला एवं बाल विकास विभाग जिला दमोह द्वारा संचालित ममता एचआईएमसी के सहयोग से  किशोर सशक्तिकरण, बाल विवाह एवं बाल हिंसा रोकथाम कार्यक्रम अंतर्गत यूएनसीआरसी स्वीकृति दिवस एवं सयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) दिवस के उपलक्ष्य में 5 दिवसीय जागरूकता रथ तृतीय दिवस ग्राम गुंजी, टिकरी पिपरिया, बनवार, बांदकपुर (हाट बाज़ार) ग्रामों में भ्रमण पर रहा‍। इस दौरान वैलेंटीयर्स लोकेश रोहितास एवं राजा सिंह के द्वारा शालाओं में बच्चों, महिला एवं पुरुषों को बाल अधिकारों एवं संरक्षण के मुद्दों पर जागरूक करते हुये उनके प्रश्नों के जबाब भी दिए गए तथा बच्चों से सम्बंधित किसी भी समस्या को लेकर चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 नंबर के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही शालाओं में शिक्षकों के सहयोग से बच्चों, बालक-बालिकाओं की मानव श्रृंखला बनाकर बच्चों के 4 अधिकार जिसमें जीवन जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सहभागिता का अधिकार एवं संरक्षण का अधिकार भी सिखाये गये। जागरूकता रथ के साथ ही इन विषयों पर पम्प्लेट्स के माध्यम से पठन हेतु पम्प्लेट्स भी वितरण किये गये।

            जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संजीव मिश्रा ने बताया  जागरूकता रथ के माध्यम से बाल अधिकारों एवं बाल संरक्षण के मुद्दे जिसमे बाल विवाह, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बच्चों के विरूद्ध होने वाली लैंगिक एवं शारीरिक हिंसा, लैंगिक भेदभाव, महिला हिंसा, बच्चों के अधिकारों के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है एवं बच्चों, महिलाओं के लिए आवश्यक टोल फ्री नंबर का प्रचार प्रसार किया जा रहा। जिला समन्वयक द्वारा बताया गया की रथ के माध्यम से शालाएं, आंगनवाडी केंद्र, चौपाल/हाट बाजार, ग्राम पंचायत/सामुदायिक भवन आदि स्थानों पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। विभिन्न हितग्राहियों से चर्चा की जा रही है, जिसका उद्देश्य समुदाय में बच्चों और महिलाओं से जुड़ी सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करना, देखरेख और संरक्षण के जरूरतमंद बच्चों तक पहुँच बनाना, देखरेख और संरक्षण के जरूरतमंद बच्चों को चिन्हांकन करना, बंचित बच्चों की पहचान/चिन्हांकन,  बाल संरक्षण और जेंडर भेदभाव के मुद्दों के समुदाय के अनुभवों जानना और सीखना है।

            उन्होंने बताया जागरुकता रथ के चौथे दिवस रथ पटेरा ब्लाक के ग्राम लुहारी, भटिया, देवडोंगरा, सतरिया तथा पटेरा शहर में भ्रमण कर इन विषयों पर समुदाय एवं बच्चों को जागरूक करेगा ।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com