अयोध्या से आए हुए अक्षत कलश का मां बड़ी देवी मंदिर प्रांगण से होगा नगर भ्रमण.. सभी श्रद्धालु नगर भ्रमण के पश्चात कलश को ले जाएंगे अपनी अपनी बस्ती में किया जाएगा पूजन अर्चन..

Spread the love

🚩अयोध्या रामलला की जय🚩

हम सब सौभाग्यशाली है जो हजारों साल पुराने सपने को साकार होते हुए देख पा रहे , राम मंदिर के हम सब साक्षी बन पा रहे।

दमोह – दिनाँक 17 दिसम्बर रविवार दोपहर 12 बजे आपकी बस्ती का अक्षत कलश बड़ी देवी मंदिर से दिया जाना है । जिसे लेने पूरी अभियान टोली , रामभक्तों और मोहल्लेवासियों को पहुंचना है

सभी बस्तियों के सामुहिक अक्षत कलश बड़ी देवीमंदिर से एक साथ शोभायात्रा के साथ उठेंगे और गौरीशंकर मंदिर महाकाली चौराहा होते हुए घण्टाघर से जेल मंदिर में शोभायात्रा समापन होगी। उसके बाद सभी अपनी अपनी बस्तियों में कलश ले जायेंगे।

ये अक्षत कलश आपकी बस्ती में आगामी 17 दिसंबर को पहुंचेगा । जिसकी आप लोग भव्य आगवानी करें ।

कलश मोहल्ले के मंदिर में स्थापित करें । एवं सभी भक्तों को दर्शन लाभ हेतु जानकारी देवें ।

17 से 31दिसंबर तक नगर में बस्ती के प्रत्येक मंदिर में पवित्र अक्षत कलश भव्य शोभा यात्रा के साथ ले जाकर स्थापित करते हुए मोहल्लेवासियों के दर्शन के लिए रखें ।

01 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक नगर एवं बस्ती के प्रत्येक घर तक ये अयोध्याजी से आये अक्षत देकर आमंत्रित करना है ।
शेष जानकारी बड़ी देवी की बैठक में 17 दिसम्बर को क्रमशः दी जायेगी ।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com