अयोध्या रामलला की जय
हम सब सौभाग्यशाली है जो हजारों साल पुराने सपने को साकार होते हुए देख पा रहे , राम मंदिर के हम सब साक्षी बन पा रहे।
दमोह – दिनाँक 17 दिसम्बर रविवार दोपहर 12 बजे आपकी बस्ती का अक्षत कलश बड़ी देवी मंदिर से दिया जाना है । जिसे लेने पूरी अभियान टोली , रामभक्तों और मोहल्लेवासियों को पहुंचना है

सभी बस्तियों के सामुहिक अक्षत कलश बड़ी देवीमंदिर से एक साथ शोभायात्रा के साथ उठेंगे और गौरीशंकर मंदिर महाकाली चौराहा होते हुए घण्टाघर से जेल मंदिर में शोभायात्रा समापन होगी। उसके बाद सभी अपनी अपनी बस्तियों में कलश ले जायेंगे।

ये अक्षत कलश आपकी बस्ती में आगामी 17 दिसंबर को पहुंचेगा । जिसकी आप लोग भव्य आगवानी करें ।
कलश मोहल्ले के मंदिर में स्थापित करें । एवं सभी भक्तों को दर्शन लाभ हेतु जानकारी देवें ।
17 से 31दिसंबर तक नगर में बस्ती के प्रत्येक मंदिर में पवित्र अक्षत कलश भव्य शोभा यात्रा के साथ ले जाकर स्थापित करते हुए मोहल्लेवासियों के दर्शन के लिए रखें ।
01 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक नगर एवं बस्ती के प्रत्येक घर तक ये अयोध्याजी से आये अक्षत देकर आमंत्रित करना है ।
शेष जानकारी बड़ी देवी की बैठक में 17 दिसम्बर को क्रमशः दी जायेगी ।
More Stories
बांदकपुर कॉरिडोर का 9 मई को होगा भूमि पूजन, भव्यता का साक्षी बनने का आह्वान..
छोटी नदियों को बारहमासी बनाना बड़ी नदियों के अस्तित्व के लिए ज़रूरी: मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल..
मित्रता हो तो श्रीकृष्ण और सुदामा जैसीकथा ही सार है जीवन बाकी माया का पर्दा है=किशोरी वैष्णवी गर्ग..