नवनिर्वाचित विधायक जयंत मलैया लकलका में विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत कार्यक्रम सम्पन्न…

Spread the love

प्रधानमंत्री मोदी का सपना है देश लगातार प्रगति करते हुये विकसित देश के रूप में उभरे – पूर्व वित्तमंत्री

दमोह : 16 दिसम्बर 2023

            विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ आज पूर्व वित्तमंत्री एवं नवनिर्वाचित विधायक जयंत मलैया के मुख्य आतिथ्य में जिले की ग्राम लकलका में हुआ। इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष मुकेश यादव, श्री हजारी, कमल राजू ठाकुर, एसडीएम दमोह आरएल बागरी, सीईओ जनपद सहित अन्य विभागों के अधिकारी-जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन मौजूद रहे।

            विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से आरंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 16 दिसम्बर को दोपहर चार बजे किया। प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से देश भर में यात्रा के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से जुड़े और हितग्राहियों से चर्चा की। कार्यक्रम की शुरुआत विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ के साथ हुई।

            इस अवसर पर पूर्व वित्तमंत्री एवं नवनिर्वाचित विधायक जयंत मलैया ने कहा भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि देश लगातार प्रगति करते हुए,  विकसित देश के रूप में उभरे। पीएम  श्री मोदी के मार्गदर्शन में विकास का पहिया दोगुनी रफ्तार से दौड़ रहा है। जबसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मोर्चा संभाला है, तब से देश लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

            उन्होंने कहा कि अब देश फोरलेन कनेक्टिविटी, सस्ती हवाई यात्रा की ओर बढ़ रहा है। इसके साथ ही देश में आज इलाज के लिये लोगों के पास आयुष्मान कार्ड हैं और  लोगों के कार्ड लगातार बनाए जा रहे हैं,  जिससे गरीब व्यक्ति भी अच्छा इलाज  करवा पा रहा है।  ऐसी ही एक जनहित  योजना है जल जीवन मिशन, जिसमें हर एक व्यक्ति को टोटी के माध्यम से पानी की सुविधा प्राप्त हुई है इतने बड़े देश में यह कल्पना करना मुमकिन नहीं था, परंतु प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इसे साकार रूप दिया और घर की महिलाओं, बेटियों को पानी ढोने के काम से मुक्त किया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com