समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए थे अनुपस्थित रहने वालो के विरूद्ध
सख्त कार्रवाई के निर्देश
दमोह : 18 दिसम्बर 2023
कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने मंगलवार को आयोजित समय-सीमा बैठक में दिये गये निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. नेमा व सहायक परियोजना समन्वयक मोहन राय ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालाकोट, माध्यमिक शाला बालाकोट, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला चौरई, शासकीय प्राथमिक शाला जमुनिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांसा तारखेड़ा एवं शासकीय हाई स्कूल हिरदेपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में अनेक शिक्षक विद्यालय से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले, अनुपस्थित शिक्षकों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालाकोट के प्राचार्य सुधीर गंगेले, उच्च माध्यमिक शिक्षक राजा भटकारिया, सरिता चौहान, अनीता सोनी, ज्योति अग्रवाल, रविंद्र अहिरवार समय पर स्कूल नहीं पहुंचे। इसी तरह माध्यमिक शाला बालाकोट की दीपिका खरे, कल्पना शर्मा, विनीता असाटी, अनारी लाल अहिरवार, रेखा कटहरे, बृजेश श्रीधर, वेद प्रकाश द्विवेदी, सरोज ठाकुर, माध्यमिक शाला चौरई से संजय सिंघाई, प्राथमिक शाला चौरई से ओम देवी अहिरवार, प्राथमिक शाला जमुनिया में गौरी विश्वकर्मा अनुपस्थित मिली।
कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा है कि ऐसे सभी अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा मिशन से कहा है कि वे इस तरह के निरीक्षण सतत करते रहे और अनुपस्थित मिलने वाले ऐसे शिक्षकों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई प्रस्तावित की जाये।
अनेक अतिथि शिक्षक भी समय पर विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं जिनका अनुपस्थित दिनांक का वेतन काटने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित आहरण-संवितरण अधिकारी को दिए गए। इस सत्र में परीक्षाएं चूंकि एक माह पूर्व हो रही है, इस हेतु सभी प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि विद्यार्थियों की समय पर कक्षाएं लगे साथ ही अतिरिक्त कक्षाएँ लगाकर कोर्स पूरा किया जाना सुनिश्चित किया जाये। सभी अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..