जल जीवन मिशन की विगत 6 दिनों से नल जल सप्लाई बंद ग्राम वासी पानी के लिए परेशान ध्यान देने वाला कोई नहीं…

Spread the love

तेन्दूखेड़ा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम जनपद पंचायत झलौन में तेंदूखेड़ा के अंतर्गत जल जीवन मिशन से तिपनी प्लांट को पानी पहुंचाने वाली मुख्य लाइन मोहड़- गोरखा ‌गांव के आसपास करीब 6 दिन पूर्व ‌26 दिसंबर को ‌टूट फूट जाने के कारण झलौन गुहची पुरा बैरागढ़ सिमरिया हरदुआ हाथीघाट मगदूपुरा ओरियामाल धनेटा ससना बिसनाखेड़ी बमनोदा बिलतरा तारादेही आदि ग्रामों की 70 प्रतिशत आबादी को घर-घर नल जल पहुंचाने वाली यह जल जीवन मिशन योजना से पानी की आपूर्ति बंद पड़ी है ‌। यह योजना ‌कुछ गांव में विगत 6 महीने से कुछ ग्रामों में दो-तीन महीने से पीने का पानी पहुंचाने का कार्य कर रही है ‌जिससे जल की पूर्ति नियमित ‌ नहीं ‌की जा रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को ‌पेयजल संकट का भारी सामना करना पड़ रहा है।
झलौन में दो नल जल योजनाओं से पानी की आपूर्ति फिर भी लोगों को नियमित नहीं मिल पा रहा पानी।
झलौन ग्राम पंचायत द्वारा बिगत लगभग 30 बर्षो‌ से संचालित नल जल योजना से भी नियमित रूप से पानी उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है।

कारण मगदूपुरा में बोर से पानी की सप्लाई को लगायें गये योजना के निजी विद्युत ट्रांसफार्मर से विद्युत विभाग द्वारा अनेक किसानों को खेतों की सिंचाई हेतु 5से10 एचपी की भारी भारी मोटर संचालन की अनुमति दे दी गई हैं जिससे ट्रांसफार्मर लोड सहन नहीं कर पाने के कारण विद्युत अवरोध बना रहता है। जिससे दिन भर नल-जल सप्लाई प्रभावित होती है। इस नल जल योजना से प्रत्येक मोहल्लेवासियों को किसी को दूसरे दिन तो किसी मोहल्ले में तीसरे दिन पानी मिल पाता है ‌।‌नियमित पानी न मिलने का दूसरा कारण अनेक बांले एवं नल कनेक्शन लीकेज होने पर नलों में पानी बहुत धीमी गति से पहुंचता है कुछ नलों में पानी नहीं भी पहुंच पाता है। जिन लोगों के घरों पर लगे नल कनेक्शनों में पानी नहीं पहुंच पाता वह महिलाएं काफी दूर दूसरों के नलों से पानी लाने को मजबूर हो जाती हैं।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com