बटियागढ़ थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी पहुंची माडल स्कूल…

Spread the love

छात्र-छात्राओं को शिक्षकों का हमेशा सम्मान करना चाहिये…

दमोह : 11 जनवरी 2024

             वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में दमोह जिले के बटियागढ़ थाना में पदस्थ बटियागढ़ थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी नगर के शासकीय माडल हायर सेकंडरी स्कूल में पहुंची, जहां उनका माडल स्कूल परिवार द्वारा स्वागत किया गया।

            थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी ने कहा छात्र छात्राओं को अपने जीवन में अनुशासन का पालन करना चाहिए। क्योंकि अनुशासन से व्यक्ति ऊंचाईयों को छू लेते हैं, उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को शिक्षकों का हमेशा सम्मान करना चाहिए। क्योंकि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं। छात्र छात्राओं को विद्यालय की सामग्री का नुक़सान नहीं पहुंचाना चाहिये।

            उन्होंने छात्र छात्राओं को गुड टच बेड टच, साइबर सुरक्षा, देह व्यापार, सड़क सुरक्षा, 18 वर्ष से कम उम्र में डाइविंग नहीं करना चाहिये, कम उम्र में घर वालों के द्वारा शादी करने पर पुलिस को सूचना देना चाहिये तथा शादी का विरोध करना चाहिये। परिवार के लोगों को ड्राइविंग करते समय हेलमेट लगाना आवश्यक है, लाइसेंस हमेशा साथ में रखना चाहिये, आवश्यकता पड़ने पर डायल 100 का प्रयोग करना चाहिये, बच्चों की सुरक्षा से संबंधी शिकायत के लिये 1098 नंबर लगाकर सूचना देना। उन्होंने आइपीसी के अंतर्गत कानून और सजा के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी।

            कार्यक्रम के पूर्व विद्यालय की शिक्षिका पूजा असाटी ने उनका पुष्प गुच्छ तथा गुलाल लगाकर स्वागत किया साथ ही प्रधान आरक्षक रामकुमार यादव, शहजादपुरा सरपंच नरेंद्र कटारे का भी स्वागत किया गया।इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य अर्जुन पटेल ने उनका विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया।

            इस अवसर पर शिक्षक नीरज जैन, सोमवती पटेल, डीसी बैन पूजा असाटी ,शिल्पी असाटी, मनीराम यश्मिता, ज्योति, प्रीति, ब्रिजेश, नरेंद्र, विजय, वरिष्ठ पत्रकार अनवर अली खान, राजेन्द्र तिवारी, अंकुल बिदौल्या, विनोद उदेनिया अजमेर खान की उपस्थिति रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com