इको क्लब के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम…

Spread the love

दमोह – दिनांक 19/1/24 को शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय दमोह में प्राचार्य डॉक्टर पी एल जैन की अध्यक्षता में इको क्लब के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम वन्य जीव संरक्षण में प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने सहभागिता की जिसमें निर्णायक के रूप में आश्रय उपाध्याय वन परिक्षेत्र अधिकारी दमोह , डॉक्टर आर के व्यास प्राध्यापक पीजी कॉलेज, डॉक्टर चिन्मय सेन शासकीय महाविद्यालय पथरिया से उपस्थित रहे

जिसमें प्रथम स्थान दुर्गेश पटेल द्वितीय स्थान अन्वेशा एवं तृतीय स्थान करुणा ने स्थान प्राप्त किया इस कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी प्रीति वर्मा डॉ रेखा जैन डॉक्टर एमपी नायक डॉ अरुण एम जैन डॉक्टर मालती नायक डॉ आराधना श्रीवास डॉ असलम खान डॉ प्रणव मिश्रा, डॉक्टर बृजेंद्र सिंह कुसमरिया डॉ पूजा जैन नयनतारा डॉ दीपक कुमार सैनी सुरेखा बडोले भारती चौरसिया उमेश दीपंकर अनुभव तिवारी ममता संगी एवं अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com