छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रश्नोत्तरी आयोजित….

Spread the love

दमोह।हिंदबी स्वराज 350 बा वर्ष समारोह समिति जिला दमोह द्वारा आज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन दमोह के शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में कराया गया नगर के गुरु नानक स्कूल, सीएम राइस स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय, नव जाग्रति स्कूल, सेंट नॉरबर्ट स्कूल, महर्षि विद्यालय, सरदार पटेल स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, जेपीबी स्कूल, एमलबी स्कूल में कराया गया जिसमे 9बी, 10बी, 11बी, 12बी, छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमे लगभग 1900 बच्चों ने भाग लिया l

हिंदबी स्वराज समिति का मुख्य उद्देश्य बच्चो तक शिवाजी महाराज के विचार, उनकी कार्य शैली, पद्धति को पहुंचना है, इसके पूर्व भी संघोष्टि, रंगोली, चित्रकला के माध्यम से समाज के बीच में शिवाजी के विचार को रखने का काम किया । आगामी समय में रंगोली, चित्रकला और प्रश्नोत्तरी, के प्रथम, द्वातीय, तृतीय, को पुरुष्कार एवं सभी भाग लेने वाले विद्यार्थियों, को प्रशस्त्री पत्र से सम्मानित किया जाएगा

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com