बजरंग दल जिला संयोजक शंभू विश्वकर्मा..
दमोह – बांसा तारखेड़ा गौशालाएं गौ वंश की सुविधा के लिए बनाई गई जिसमे इनकी रहने खाने पीने की पूरी व्यवस्था हो लेकिन गौशाला में अधिकतम 30 से 35 अच्छे गौ वंश ही रखे हुए है बाकी खाली पड़ी है गौशाला को संचालन करने वाले जबकि सरकारी अनुदान , 100 गौ वंश का ले रहे है ।
ग्राम पंचायत बांसा तारखेड़ा की गौशाला जो हड़ारी में बनी है जिसको देखने गए तो वहां की स्थिति बहुत खराब है शाम के समय देखा तो वहां के चौकीदार का कहना था जंगल चरने गई है जब उनसे पूछा गया कब आएंगी तो उसका कहना था रात में आती है जबकि स्थानी लोगो से पूछा तो उनका कहना था इतने ही गौ वंश रहते है जितने अभी दिख रहे है उन्हे भी खाने की कोई व्यवस्था नहीं है भूसा गोदाम खाली पड़े है न के बराबर भूसा है वह भी जब कोई देखने आए या चेक करने आए तो उनको दिखाने के लिए पानी की भी पूर्ण व्यवस्था नही है गौ वंश को जंगल के भरोसे चलाया जा रहा है और जंगल में भी कुछ नही रखा सभी जानते है गौ वंश की स्थिति बहुत खराब है भूख प्यास में तड़प तड़प कर मर रहे है रास्ते भर उनके अवशेष डलें मिले दो- तीन गौ वंश गौशाला के अंतर ही मृत पढ़े हुए थे हड्डियों के ढेर लगे हुए है और रास्ते में भी कई जगह हड्डियां डली हुई है l
कुछ गौ वंश गौशाला में बीमार अवस्था में पड़े है उनकी कोई देखरेख नही हो रही है लाचार पड़े हुए है स्थानीय लोगो का कहना है की प्रतिदिन भूख प्यास में गौ वंश मर रहे है
गौशाला गौ वंश की स्थिति सुधारने के लिए बनी है लेकिन ऐसी गौशालाएं जो गौ वंश के लिए कोई सुविधा नहीं है उन्हें भूखा रखकर तड़प तड़प कर मार रही है गौ वंश की स्थिति बहुत ही खराब है शासन द्वारा पूरी व्यवस्था गौ पालन के लिए दी जा रही है फिर इस राशि का हो क्या रहा है शिकायत होने पर अब विटनरी के डॉक्टर गौशाला को चेक करके सही पाई गई का आवेदन दे देंगे क्यों की इनकी अपनी जेब भरकर ये ऊपर रिपोर्ट देंगे की सब व्यवस्था ठीक है
इन अंधे, बहरे रिश्वतखोरो को कुछ दिखाई नहीं देता कुछ तो शर्म करो क्या यही फिटनेस पूर्ण गौशाला है शर्म करो
गौ वंश रोड एक्सीडेंट में रोज मर रही है जबकि अगर जिले की सभी गौशालाओ की सही तरीके से जांच हो जाए तो इन लावारिस हजारों गौ वंश की व्यवस्था इन गौशालाओं में हो सकती है लेकिन लोग सिर्फ कमाई के हिसाब से गौशाला चला रहे है और 100 गौबंश की राशि लेकर 20 या 25 गौ वंश रखे हुए है l
दमोह जिले की इस प्रकार की सभी गौशाला की जांच सख्त और सही तरीके से होना चाहिए और गलत पाए जाने पर गौशाला संचालन करने वाली समिति पर भी सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ।
गौ सुरक्षा के लिए गौ संवर्धन बोर्ड भी बना है कृपया इस विषय की गंभीरता से जांच करें और सख्त से सख्त कार्यवाही करें , शासन शासन को इस विषय में गंभीरता से और जल्द से जल्द संज्ञा लेना चाहिए l
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..