….”अनुभूति कार्यक्रम में बच्चों ने लिया आनंद”….अनुभूति कार्यक्रम : वर्ष 2023-2024

Spread the love

दमोह – बीट हथनी कक्ष क्रमांक RF -109 दिनांक:-27/01/2024 को ओजस्विनी उ. म. विद्यालय दमोह के 120 बच्चो को लाकर कार्यक्रम की शुरआत अनुभूति की कुछ विशेष एक्टिविटियों के दौरान बच्चों के परिचय के साथ की गई जिसके साथ बच्चों के लिए अनुभूति सामग्री (कैप )आदि वितरण कर खेल-कूद कराया गया तत्पश्यात सभी बच्चो को नाश्ता कराया नास्ते के बाद सभी बच्चो को शिक्षकों एवं वन स्टाफ के साथ वन भ्रमण पर लेकर गए जहां उन्हे अनुभूति मास्टर ट्रैनर्स एवं वन स्टाफ द्वारा उन्हे जंगल भ्रमण के दौरान मिले हुए पशु-पक्षियों,पेड़-पौधों,सागौन जैसे महत्वपूर्ण पेड़ो आदि सभी की सामान्य जानकारियां दी गई l

जहा वन भ्रमण के दौरान हथनी नर्सरी में वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपेश जैन के द्वारा सभी बच्चों को नर्सरी की विभिन्न तकनीकों की महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई सागौन की बीजों, रूटशूट ,रुट्रेनर एवं सिंचाई आदि की सभी जानकारियों से अवगत कराया गया उसके पश्चात वन भ्रमण के बाद पुनः शिविर स्थल पर सभी बच्चो को वापस लाया गया। जिसके पश्चात प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए बच्चो को अनुभूति कार्यक्रम की विशेष रोचक कार्यक्रम जैसे कपड़े से झोला निर्माण, बाघ-थीम के अंतर्गत आए हुए कार्ड्स से बाघ बनाकर एवं बाघ गीत गाकर मनोरंजन कराया गया जिसके साथ अन्य सामग्री भी जैसे किट एवं बुक्स आदि वितरित की गई तत्पश्यात हमारे बीच हमारे
वरिष्ठ अधिकारी :- वनमण्डल अधिकारी महोदय ,
उपवनमण्डल अधिकारी ने आकर बच्चो का उत्साह वर्धन किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सभी अतिथि गण निम्ननुसार रहे:-
मास्टर ट्रेनर्स :- बी. एल. रोहित सर
उपस्थित अतिथि :- अतिथि गण:-
विधायक प्रतिनिधि संतोष रोहित पूर्व नगर अध्यक्ष, निलेश सिंघई एडवोकेट भाजपा पूर्व नगर महामंत्री एवं सरपंच ग्राम पंचायत ग्वारी


शिक्षकगण:-1 राकेश कुमार चौरसिया सर

  1. कुमार जैन सर
  2. जलज सेन सर
    4.राम चरन पटेल सर
  3. मुन्नालाल पटेल
  4. फहीम खान सर
  5. सोवित जैन
  6. नितिन घुरिया
    उपस्थित वन स्टाफ :-
    अनुभूति कार्यक्रम प्रभारी प्रेमलाल अहिरवार उप.वन.क्षे.
    वनरक्षक मयंक विश्वकर्मा
    वनरक्षक लक्ष्मीकांत मिश्रा
    वनरक्षक परम सिंह धुर्वे
    वनरक्षक ईश्वरकांत मिश्रा
    वनरक्षक अमित तिवारी
    वनरक्षक मूल सिंह गौंड
    वनरक्षक वरुण कुमार चौबे
    वनरक्षक अमान सिंह ठाकुर
    वनरक्षक लच्छू अहिरवार
    वनपाल नजमा खान
    वनरक्षक मनीषा गौंड
    वनरक्षक कु. रागिनी पाठक
    वनरक्षक ज्योति तिवारी एवं समस्त वन स्टाफ
    कार्यक्रम के अगले पलो में सभी बच्चो अधिकारियों अतिथि गणों एवं समस्त स्टाफ को भोजन कराया गया भोजन के पश्यात कार्यक्रम को पुनः आगे बढ़ाते हुए अनुभूति प्रेरक किट में आई हुई औषधियों आदि से सभी बच्चो को अवगत कराया गया उसके बाद उनसे संबंधित क्विज प्रश्न बच्चो से पूछे गए एवं अनुभूति प्रतियोगिताओं में अन्य सामग्री जैसे किट स्केच-कलर्स एवं बुक्स आदि वितरित कर बच्चो से फीड बैक निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई इन सभी एक्टिविटी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने वाले सभी विद्यार्थियों को वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा पुरुष्कार-सील्ड एवं प्रमाण-पत्र वितरण कर उन्हे प्रोत्शाहित किया गया। जिसके साथ कार्यक्रम के अंतिम पलों में सभी वरिष्ट अधिकारीयों के द्वारा सभी बच्चो एवं शिक्षकों को अनुभूति कार्यक्रम की शपथ दिलाई गई एवं अंत में श्रीमान वन परिक्षेत्र अधिकारी जी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया जिसके साथ कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत सभी बच्चो एवं शिक्षकों को पुनः स्कूल के लिए रवाना किया गया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com