भोपाल: सेवा भारती महावीर मंडल भोपाल के सूरजनगर संस्कार केन्द्र, एवम प्रेम पुरा सहित सभी सेवा बस्तियों संस्कार केन्द्रों में भारत माता आरती का आयोजन किया गया। 26जनवरी गणतंत्र दिवस को शाम 5 बजे मुख्य अतिथि करन सहगल डायरेक्टर तिरुपति बिल्डकॉन भोपाल अध्यक्षता जितेन्द्र साहू कार्यकारणी सदस्य सेवा भारती महावीर मंडल,सत्येन्द्र साहू सचिव महावीर मंडल,कोषाध्यक्ष रामस्वरुप राय,देवेन्द्र चौकसे,वरुण सहगल,मुख्य निरीक्षीका गायत्री साहू,निरीक्षीका प्रियंका दीदी एवम संस्कार केन्द्रों के बच्चो की उपस्थिति में भारत माता की आरती का आयोजन किया गया। बच्चो ने आदिवासी नृत्य व देश भक्ति गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए।

मुख्य अतिथि करन सहगल ने अपने उधबोधन में कहा कि हम आप सभी एक ही है ईश्वर ने हमें अपनी अपनी क्षमता के अनुसार यहा नौकरी करने भेजा है सभी अपने पद कद के अनुसार नौकरी कर समाज कल्याण के लिए सेवा कर रहे हैं। सचिव सत्येन्द्र साहू ने बच्चो से कहा कि आप लोग निःसंकोच निडरता से अपनी अपनी प्रतिभाओं को निखारे आप किसी भी क्षेत्र में मेहनत लगन से विश्वास के साथ आगे बढ़ कर अपनी प्रतिभा को निखारे देश प्रदेश सरकार आपका सपना जरुर पूरा करेगी।

भारत माता आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
भवदीव~सत्येन्द्र साहू सचिव सेवा भारती महावीर मंडल भोपाल
More Stories
दमोह: बुजुर्ग व्यापारी के साथ ठगी, पुलिस 15 दिन बाद भी FIR दर्ज करने में नाका..
जागेश्वरनाथ धाम कॉरीडोर बनने से मंदिर क्षेत्र की भव्यता बढ़ेगी – मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव..
कोरिडोर बनने से बुंदेलखंड का नाम बॉदकपुर के नाम से जाना जाएगा-सांसद राहुल सिंह लोधी..