दमोह : जिला शिक्षा केंद्र दमोह के निर्देशानुसार अशासकीय विद्यालय गुड शेफर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल वार्ड क्रमांक 07 पथरिया, के प्रबंधनएवं संचालन समिति द्वारा विद्यालय संचालन न करने तथा बिना किसी पूर्व अनुमति के विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था स्थगित करने के कारण, गुड शेफर्ड इंग्लिश मीडियम विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के भविष्य तथा आगामी वार्षिक परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए, विद्यार्थियों की तात्कालिक और अस्थाई शैक्षणिक व्यवस्था हेतु नगर की प्रमुख शासकीय विद्यालयों के संस्था प्रमुख प्रभारियो की शैक्षणिक व्यवस्था हेतु आयोजित बैठक की गई। जिसमें लिए गए निर्णय के उपरांत जिला शिक्षा केंद्र दमोह को प्रस्तुत प्रतिवेदन से प्राप्त निर्देशानुसार शासकीय विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों को दृष्टिगत रखते हुए वैकल्पिक शैक्षणिक व्यवस्था की गई है। जिसके अनुसार अभिभावक अपनी सुविधा अनुसार बच्चों को नजदीकी विद्यालय/आंगनवाड़ी केंद्र में अध्ययन हेतु भेज सकते हैं।
उक्त व्यवस्था पूर्ण रूप से तात्कालिक एवं अस्थाई व्यवस्था है तथा यह अभिभावक की जिम्मेदारी है, कि वह अपने बच्चों को नजदीकी विद्यालय में अध्ययन हेतु भेजेंगे तथा विद्यालय से बच्चों को प्रतिदिन लाने एवं ले जाने की स्वयं व्यवस्था करेंगे।
पथरिया बीआरसी जे.के. जैन ने बताया कि जिला शिक्षा केंद्र दमोह के निर्देशानुसार अध्यनरत बच्चों की वैकल्पिक व्यवस्था हेतु, कक्षा 6 से 8 के समस्त छात्र-छात्राएं सी.एम. राइज मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल पथरिया एवं कक्षा 1 से 8 की छात्राओं के लिए रानी दुर्गावती कन्या माध्यमिक शाला पथरिया को निर्धारित किया गया है, तो वहीं अन्य वैकल्पिक व्यवस्था सी.एम. राइज नवीन प्राथमिक शाला पथरिया एवं एकीकृत सरदार पटेल इंग्लिश मीडियम स्कूल पथरिया, आंगनवाड़ी केंद्र वार्ड क्र 07 पथरिया/सी.एम. राइज नवीन प्राथमिक शाला पथरिया सहित अन्य नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में भी की गई है
More Stories
बांदकपुर धाम में बुंदेलखंड की कला और संस्कृति का हुआ जश्न..
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..