दमोह : 21 फरवरी 2024
मध्यप्रदेश राज्य तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा संकल्प योजना के अंतर्गत आकांक्षी जिला दमोह में जिला प्रशासन एवं शासकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्था दमोह के तत्वावधान में शासकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान ग्वारी रोड, मारूताल में महिला विशेष रोजगार मेला एवं मेगा रोजगार मेला आज 22 फरवरी एवं 23 फरवरी 2024 को प्रात: 10 बजे से आयोजित किया गया है। जिसमें साक्षात्कार के समय दस्तावेजों में बायोडाटा/हाई स्कूल/आई.टी.आई/स्नातक/ पॉलीटेक्निक आदि अंक सूची की छायाप्रति, प्रमाणपत्र, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साईज फोटो आदि साथ में लाना आवश्यक है।
ये कंपनियां करेंगी रोजगार नियोजन
उक्त रोजगार मेले में क्योस कार्प (टाटा मोटर्स) कंपनी हेतु योग्यता आईटीआई समस्त ट्रेड एवं आयु सीमा 18 से 23 वर्ष, श्रीराम पिस्टन एण्ड रिंग्स हेतु योग्यात आईटीआई एवं आयु 18-30 वर्ष, मदरसन वायर सुमी सिस्टम लिमिटेड इंदौर हेतु योग्यात 10वीं/12वीं/आईटीआई (कोई भी 2 साल) डिप्लोमा एवं आयु 18 से 30 वर्ष, पुरूकावामिंडा इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड हेतु योग्यता 10वीं/12वीं/आईटीआई/डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल) एवं आयु 18 से 27 वर्ष, एल्कॉनबंसू वायरिंग सिस्टम प्रा. हेतु योग्यता 10वीं/12वीं/आईटीआई/डिप्लोमा/बी.ई. एवं आयु 18 से 27 वर्ष, एल्टिस इंडस्ट्री प्राईवेट लिमिटेड हेतु योग्यता 10वीं/12वीं/आईटीआई/बी.ई. (इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल) एवं आयु 18 से 45 वर्ष, एमएस लियो एंटरप्राइजेज इंदौर हेतु योग्यता 10वीं/12वीं/आईटीआई पास (समस्त ट्रेड) एवं आयु 18 से 28 वर्ष, राणे एनएसके स्टीयरिंग सिस्टम हेतु योग्यता पॉलीटेक्निक एवं आयु 18 से 23 वर्ष, वी.ई. कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड इंदौर हेतु योग्यता आईटीआई एवं आयु 18 से 23 वर्ष, हीरोमोटर कॉर्प हेतु योग्यता 10वीं/आईटीआई एवं आयु 18 से 26 वर्ष, हिंदुस्तान ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री हेतु योग्यता 10वीं/ स्नातक/तकनीकी और गैर तकनीकी समस्त कोर्स एवं आयु 18 से 40 वर्ष, गोल्डन किसान जैविक कृषि प्राइवेट लिमिटेड हेतु योग्यता 12 वीं और स्नातक एवं आयु 18 से 32 वर्ष, केयरिश पर्सनल होम हेल्थ प्राईवेट लिमिटेड हेतु योग्यता 8वीं/ए.एन.एम/जी.एन.एम. एवं आयु सीमा 20 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
इसी प्रकार माय लाइफ स्टाइल प्राइवेट लिमिटेड, एल.आई.सी., एल.एन.टी., गेल इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल गुना, गोल्डन किसान जैविक कृषि प्राइवेट, प्रथम एजुकेशन दमोह, किर्लोस्कर, शिव शक्ति एग्रीटेक जबलपुर, याजाकी इंडिया लिमिटेड, रिया एंटरप्राइजेज, शिव कंसल्टेंसी सर्विसेज इंदौर एवं अन्य कंपनियों द्वारा भी रोजगार मेला स्थल पर रोजगार नियोजन किया जायेगा।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..