एकलव्य विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय गूँज का शुभारंभ
एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी तीन दिवसीय गूँज महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस वर्ष तीन दिवसीय गूँज महोत्सव “विकसित भारत@2024 : युवाओं की आवाज”थीम पर आधारित है। इसके अंतर्गत कबड्डी, खो खो, फुटबॉल, बॉलीबाल, बॉस्केटबाल, गोला फेक, भाला फेक, क्रिकेट आदि खेलों के साथ ही साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं कलात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। गूँज महोत्सव की संकल्पना एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति माननीय डॉ. श्रीमती सुधा मलैया ने किया।
यह महोत्सव प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया और श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व तथा कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन एवं कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। गूँज महोत्सव का शुभारंभ कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. पवन कुमार जैन, ओजस्विनी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. जे पी शमा खानम, विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ठ पत्रकार पत्रिका समाचार पत्र के ब्यूरो प्रमुख पुष्पेंद्र तिवारी, वंदे भारत न्यूज चैनल के ब्यूरो प्रमुख उमेश पटेल, मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रकाश खम्परिया, आएक्यूएसी डायरेक्टर डॉ. पर्ली जैकब, अधिष्ठाता अकादमिक डॉ. अर्चना पाठक एवं गूँज महोत्सव की समन्वयक डॉ. निधि असाटी के सानिध्य में हुआ।
अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया। इसके बाद ध्वजारोहण कर ऊर्जा और शौर्य का प्रतीक मसाल जलाकर सभी प्रतिभागियों ने एनसीसी इकाई की अगुवाई में परेड कर ऊर्जा का संचार किया। खेल शुरू होने से पूर्व सभी अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वचन स्वरूप शुभकामनाएं दिए। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. पवन कुमार जैन ने सभी प्रतिभागियों को खेल की शपथ दिलाते हुए खेल को खेल भावना से खेलने की बात रेखांकित करते हुए सभी की शुभकामनाएं प्रदान किए। खेल के प्रथम दिवस में शुभारंभ सौ मीटर दौड़ से हुआ।
इसके बाद पैरामेडिकल एवं कृषि संकाय के विद्यार्थियों के बीच क्रिकेट का रोचक मुकाबला हुआ, इसमें पैरामेडिकल विभाग विजयी घोषित हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक में इंजीनियरिंग संकाय को प्रथम स्थान प्राप्त, मूक अभिनय में नर्सिंग को प्रथम एवं इंजीनियरिंग को द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रहसन में नर्सिंग को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त मेंहदी, रंगोली प्रतियोगिताओं में भी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..