चुनाव का पर्व देश का गर्व” तथा भारत का वृहद मानचित्र बनाकर…

Spread the love

कलेक्टर के मार्गदर्शन में मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता

जागरूकता का दे रहे संदेश

दमोह : 20 मार्च 2023

             भारत निर्वाचन आयोग, उच्च शिक्षा विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 दमोह जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु  जिला निर्वाचन अधिकारी, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर मतदाता जागरूकता का संदेश देने एवं मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से आज  कमला नेहरू शासकीय महिला महाविद्यालय पहुंचे। इस मौके पर सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी अर्पित वर्मा एवं सहायक नोडल अधिकारी प्राचार्य डॉ  के पी अहिरवार के निर्देशन में छात्र-छात्राओं द्वारा एक वृहद मानव श्रृंखला बनाई गई। यह मानव श्रंखला “चुनाव का पर्व देश का गर्व” तथा भारत का वृहद मानचित्र बनाकर उसे मानव द्वारा  जीवंत चित्र प्रदान किया गया।

            कलेक्टर के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर छात्र-छात्राओं द्वारा तेज गड़गड़ाहट में एनएसएस क्लैप्स बजाकर उनका स्वागत किया तथा एनएसएस जिला संगठक डॉ. जितेंद्र कुमार चौधरी द्वारा लोकतंत्र और मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे, स्लोगन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के देशभक्ति गीतों के माध्यम से युवा छात्र-छात्राओं को उत्साहित किया गया।

            कलेक्टर द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाते हुए लोक तंत्र को सफल बनाने में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया तथा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु युवाओं को संबोधित किया गया। सहायक नोडल अधिकारी स्वीप डॉ.के.पी. अहिरवार द्वारा  सामूहिक राष्ट्रगान कराया गया एवं कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम का संचालन एवं मानचित्रो का निर्माण  सहायक प्राध्यापक सिद्धार्थ जाउरकर, सौरभ खरे एवं शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सिविल एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों द्वारा किया गया ।

            इस कार्यक्रम में  कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी एल जैन , शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य त्रिलोक श्रीवास्तव, मास्टर ट्रेनर एवं प्राचार्य हाई स्कूल डॉ आलोक सोनवलकर सहित डॉ विजय लाल स्मृति महाविद्यालय, टाइम्स महाविद्यालय एवं ओजस्विनी महाविद्यालय से आए छात्र , छात्राएं और शिक्षक उपस्थित रहे l

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com