थाना नोहटा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मां की हत्या के आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर किया गया न्यायालय पेश
दिनांक 22/03/2024 को ग्राम नयाहार पिपरिया हथनी मे एक महिला को मारपीट करने से खत्म हो गई की सूचना प्राप्त होने पर सूचना की तस्दीक के लिये थाना नोहटा से सउनि माधव राय के हमराह मे स्टाफ को रवाना किया गया जो मौका पर पाया गया कि मोहन अहिरवार के घर मे एक 67 वर्षीय वृद्ध महिला चित अवस्था मे पड़ी थी जो महिला के संबंध मे जानकारी प्राप्त की जो पाया कि उक्त महिला का नाम रतिया अहिरवार पति स्व. काशीराम अहिरवार है जो महिला के बड़ा हरिशंकर उर्फ हल्लू अहिरवार ने बताया कि यह मेरी मां है जो मेरे मां मेरे पास रहती थी 02 दिन पहले ही छोटा भाई मोहन लेने आया था, जिसके साथ रहने के लिए मॉ चली गई थी। दिनांक 21/03/24 को शाम करीब 05:30 बजे छोटे भाई का लड़का अभिषेक घर पर आया और मुझे बताया कि मैं बुआ पम्मी अहिरवार के घर ग्राम जूना में था तो पिता (मोहन) ने मोबाईल फोन से बताया कि दादी रतिया अहिरवार को मारपीट की है जिससे वह खत्म हो गई है। मेरा छोटा भाई मोहन अहिरवार शराब पीने का आदि एवं गुस्सैल प्रवृत्ति का है जो मेरे छोटे भाई मोहन अहिरवार ने दिनांक 21/03/2024 को मां रतिया को कुल्हाड़ी की मूठ एवं डंडे से मारपीट की है जिससे मां रतिया की मौत हो गई है। मां रतिया के सिर मे ऊपर तरफ चोट लगी थी खून निकल रहा जो मृतिका के बड़ा लड़का हरिशचंद्र उर्फ हल्लू अहिरवार की ओर से मौका पर देहाती नालसी लेख कर थाना पर अपराध क्रमांक 181/24 धारा 302 ता हि का अपराध आरोपी पुत्र मोहन अहिरवार पिता स्व. काशीराम अहिरवार के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी की तलाश की गई पुलिस अधीक्षक दमोह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन एवं एस डी ओ पी तेदूखेडा के मार्गदर्शन मे पिपरिया हथनी नाला के पास से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जो आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी – 1. मोहन उर्फ गुठला अहिरवार पिता स्व. काशीराम अहिरवार उम्र 40 साल निवासी
ग्राम पिपरिया हथनी थाना नोहटा जिला दमोह
उत्कृष्ट कार्य :- थाना प्रभारी उप निरी अरविंद सिंह ठाकुर, सउनि माधव प्रसाद राय, सउनि अक्षेन्द्रनाथ, प्र.आर. 309 श्रीराम, प्र.आर. 77 जितेन्द्र यादव, प्र.आर. 803 सत्येन्द्र दुबे, प्र.आर. 566 धर्मेन्द्र दुबे, आर. 62 कुलदीप सोनी, आर. 271 प्रमोद, आर. 614 सुनील सेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..