कम उपस्थिती वाले प्राचार्यों को दिए गए नोटिस.. जिला स्तरीय निरीक्षण दल ने अलग-अलग विकास खंडों के कई स्कूलों का किया निरीक्षण..

Spread the love

कलेक्टर कोचर ने विशेष कक्षाओं के संचालन का किया निरीक्षण

जेपीबी एवं एमएलबी स्कूल में पहॅुचकर शिक्षकों द्वारा किए जा रहे उपस्थिति बढ़ाने के

 प्रयासों की सराहना की

आज निरीक्षण में कम उपस्थिती वाले प्राचार्यों को दिए गए नोटिस

उत्साह के साथ अधिकांश विद्यालय में विद्यार्थियों की रही उपस्थिती

जिला स्तरीय निरीक्षण दल ने अलग-अलग विकास खंडों के कई स्कूलों का किया निरीक्षण

दमोह : 07 मई 2024

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत विशेष कक्षाओं के संचालन का निरीक्षण स्थानीय जेपीबी स्कूल एवं एमएलबी स्कूल में जाकर किया तथा शिक्षकों द्वारा किए जा रहे नवाचारों के माध्यम से उपस्थिति बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की।

            जिला स्तरीय निरीक्षण दल ने एक बार फिर जिले के अनेक स्कूलों का निरीक्षण कर विद्यार्थियों की उपस्थिति का जायजा लिया। जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. नेमा ने बालाकोट, भीलमपुर, हथना, एम.एल.बी. स्कूल दमोह एवं जेपीबी स्कूल दमोह का निरीक्षण किया। सभी जगह विद्यार्थियों की उपस्थिति अपेक्षा से अधिक मिली।

            सहायक संचालक नन्हे सिंह ठाकुर ने नरसिंहगढ़, बकायन व उत्कृष्ट बटियागढ़ का निरीक्षण किया नरसिंहगढ़ व उत्कृष्ट बटियागढ़ में अपेक्षा से कम उपस्थित पाए जाने पर प्राचार्य शीलचंद जैन व बी.एस. रावत को उपस्थिति बढ़ाने हेतु नोटिस जारी किए। एडीपीसी एसके असाटी ने सद्गुआ, कन्या पथरिया, उत्कृष्ट पथरिया व केरवना का निरीक्षण किया। सद्गुआ व उत्कृष्ट पथरिया में अपेक्षाकृत कम उपस्थित पाए जाने पर सद्गुआ प्राचार्य भगत राम सेन व  उत्कृष्ट पथरिया प्राचार्य एम.एल. भारद्वाज को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए।

            सहायक परियोजना समन्वयक मोहन राय ने आनु, बांदकपुर, बलारपुर, बनवार रोड व बमोरी माला का निरीक्षण किया। बांदकपुर में अत्यंत कम उपस्थिति पाई गई। इसी तरह माला बम्होरी में भी विद्यार्थियों की संख्या बहुत कम होने के कारण बांदकपुर प्राचार्य अंशुमान नेमा और माला बम्होरी के प्राचार्य गोपाल महोबिया को कारण बताओ सूचना पत्र जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए। ताकि आगामी दिनों में शत उपस्थित विद्यार्थियों की हो सके। जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा ने बताया है कि यह निरीक्षण प्रतिदिन निरंतर परीक्षा प्रारंभ होने तक जारी रहेंगे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com