दमोह कोतवाली पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बडी कार्यवाही, बोलेरो पिकअप में भरी 60 पेटी कुल 3000
पाव अवैध शराब जप्त
दमोह। पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा संपूर्ण जिले में अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जो अति० पुलिस अधीक्षक दमोह एवं नगर पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आनंद सिंह ठाकुर द्वारा थाना कोतवाली के स्टाफ को लगातार दमोह शहर में भ्रमण कर मुखबिर तंत्र मजबूत करने एवं अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही हेतु लगाया गया था जिसके तारतम्य में दिनाँक 12.05.2024 को रात्रि शहर भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर बड़ी देवी मंदिर के पास मेन रोड दमोह पर पिकअप क्र MP 20ZE 2418 में अवैध शराब परिवहन करते पाये जाने पर आरोपी चरण सिंह लोधी पिता प्रहलाद सिंह लोधी उम्र 45 साल नि गहरा थाना जबेरा एवं राघवेन्द्र लोधी नि घाना मैली को रोका गया

जो राघवेन्द्र लोधी पिकअप रुकते ही मौके से भाग निकला आरोपी चरण सिंह लोधी के कब्जे से 30 पेटी देशी प्लेन एवं 30 पेटी देशी मसाला कुल 60 पेटी (3000) पाव अवैध शराब कीमती 225000/- रुपये एवं पिकअप क्र MP 20ZE 2418 जप्त की गयी आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्र. 406/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट 130 (3)/177 एमव्ही एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

गिरफ्तार आरोपी चरण सिंह लोधी पिता प्रहलाद सिंह लोधी उम्र 45 साल नि गहरा थाना जबेरा फरार आरोपी राघवेन्द्र लोधी निवासी घाना मैली थाना जबेरा
मशरूका:- 30 पेटी देशी प्लेन एवं 30 पेटी देशी मसाला कुल 60 पेटी (3000) पाव अवैध शराब कीमती
225000/- रुपये
बोलेरो पिक FB रजिस्ट्रेशन क्र MP 20ZE 2418 कीमती 400000/- रुपये

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम थाना प्रभारी कोतवाली निरी० आनंद सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी हटा निरीक्षक मनीष अहिरवार, थाना प्रभारी मगरौन उनि बी.एल. पटैल, कोतवाली से सउनि गोविंद सिंह, प्र.आर हेमंत अवस्थी, आर. गनपत, आर. राकेश दहायत, आर. मनोज पाण्डेय, आर. विष्णु धुर्वे ।
More Stories
पुण्य श्लोका रानी अहिल्या देवी होलकर जी की 300 की जयंती के अवसर बालिका सम्मान समारोह का हुआ आयोजन..
शनि जयंती पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठान..
जर्जर बस अवसंरचना के उपयोग पर रोक, आऊटसोर्स कर्मियों को न्यूनतम वेतन देने के निर्देश..