रक्तदान कौन कर सकता है, कौन नहीं के संबंध में एडवाईजरी जारी…

Spread the love

रक्तदान कौन कर सकता है, कौन नहीं के संबंध में एडवाईजरी जारी

दमोह : 11 जून 2024

            14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रीता चटर्जी ने बताया कि रक्त की जरूरत पड़ने पर किसी भी व्यक्ति को रक्त आसानी से उपलब्ध हो सके इसे सुनिश्चित करने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान हेतु विशेष शिविर समय-समय पर आयोजित किये जाते है। जिला चिकित्सालय में 14 जून को विशेष रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। रक्तदान के इच्छुक नागरिक पैथालॉजिस्ट डॉ. अमित प्रकाश जैन के मोबाईल नम्बर 96442-88190 पर रजिस्ट्रेशन करा सकते है। रक्तदान के पूर्व शरीर की जांच कर रक्तदान किया जाता है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चटर्जी ने रक्तदान से जुडे़ फायदे, रक्तदान कौन कर सकता है, कौन नहीं के संबंध में एडवाईजरी जारी की है।

रक्तदान के फायदे

            जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रीता चटर्जी ने बताया रक्तदान से हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा कम रहता है, लिपिड प्रोफाईल सही रहता है, कोलेस्ट्रॉल संतुलन बना रहता है और शरीर में आयरन टॉक्सिटी से बचाव रहता है। 

रक्तदान कौन कर सकता है

            जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चटर्जी ने बताया कि मनुष्य के शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया हमेशा चलती रहती है। रक्तदान में मात्र 04 से 05 मिनट का समय लगता है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से ऊपर 65 वर्ष के मध्य हो, जिसे एच.आई.व्ही., हेपेटाईटिस-बी, टी.बी. जैसी बीमारी न हो, वजन 50 कि.ग्रा. से ज्यादा हो, हिमोग्लोबिन 12.50 ग्रा./डी.एल. से अधिक हो वह रक्तदान कर सकता है। पुरूष हर तीन माह में वहीं महिलाएं चार माह में रक्तदान कर सकती है। रक्त की पूर्ति शरीर में 24 घण्टे के अंदर हो जाती है।

रक्तदान कौन नहीं कर सकता है

            जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चटर्जी ने बताया ऐसे व्यक्ति जो डायबिटीज में इन्सुलिन का इंजेक्शन ले रहे है तो वे रक्तदान नहीं कर सकते है। एच.आई.व्ही. हेपेटाईटिस-बी, टी.बी., कैंसर, अस्थमा, मिर्गी, ब्लीडिंग डिसऑर्डर, थैलेसिमिया, सिकल सेल एनीमिया जैसी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति रक्तदान नहीं कर सकते है। किसी बीमारी की दवा लेते है तो रक्तदान के पूर्व चिकित्सक से सलाह जरूर ली जाये।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com