दमोह में गायत्री परिवार ने गंगा सप्तमी पर चलाया स्वच्छता अभियान
दमोह: अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में चलाए जा रहे निर्मल गंगाजन अभियान के अंतर्गत, गंगा सप्तमी के अवसर पर गायत्री परिवार की दमोह इकाई ने स्थानीय जल स्रोतों की स्वच्छता और संरक्षण के लिए सामूहिक श्रमदान किया।

गायत्री परिवार दमोह युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आज पुराना तला स्थित तालाब की सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस श्रमदान में प्रदीप खरे, पुनीत मिश्रा, एच आर राय, सुरेश नामदेव, अमिताभ श्रीवास्तव, राघवेंद्र नेमा, भूपेंद्र तिवारी, मधुर असाटी, मयंक कटारी, डॉक्टर श्रीवास्तव , प्रखर गर्ग, श्री अनुज गुप्ता, आशी गुप्ता, रोहित पटेल सहित अनेक युवा परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पुराना तला को पूरी तरह से साफ कर दिया।

इस अवसर पर स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, श्री भूपेंद्र तिवारी ने सभी से अपील की कि वे अपनी पूजा सामग्री, जैसे फूल, अगरबत्ती और हवन भस्म, को जल स्रोतों में प्रवाहित न करें। उन्होंने सुझाव दिया कि इन सामग्रियों को खेतों में गड्ढा करके डाला जा सकता है, जिससे वे खाद के रूप में उपयोग में आ सकें और हमारे जल स्रोत शुद्ध रहें।

गायत्री परिवार द्वारा प्रतिवर्ष गंगा सप्तमी पर आयोजित यह निर्मल गंगाजन अभियान जल स्रोतों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनके संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
More Stories
पुण्य श्लोका रानी अहिल्या देवी होलकर जी की 300 की जयंती के अवसर बालिका सम्मान समारोह का हुआ आयोजन..
शनि जयंती पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठान..
जर्जर बस अवसंरचना के उपयोग पर रोक, आऊटसोर्स कर्मियों को न्यूनतम वेतन देने के निर्देश..