नन्हे मंदिर में आचार्य श्री विद्यासागर जी का 57वां मुनि दीक्षा दिवस मनाया.. पर्यटन क्विज के लिए ऑनलाइन पंजीयन 8 जुलाई तक कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थी ले सकेंगे भाग…

Spread the love

दमोह। दमोह के श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर जी में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 57 वा मुनि दीक्षा दिवस भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुनि श्री प्रयोग सागर जी महाराज एवं मुनि श्री सुब्रत सागर जी महाराज का मंगल सानिध्य सभी को प्राप्त हुआ। जैन धर्मशाला में प्रातः बेला में आचार्य श्री की भक्ति भाव के साथ अष्ट द्रव्यों से पूजन की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नई शिक्षा सत्र में स्कूल जाने वाले बच्चों की भी मौजूदगी रही जिनको मुनि संघ के सानिध्य में मंदिर आने भगवान के दर्शन करने समय अनुसार अभिषेक पूजन करने रात्रि भोजन का त्याग करने जैसे नियमों की जानकारी देकर संस्कार प्रदान किए गए। आचार्य श्री की 57 दीपक से आरती का सौभाग्य नवकार महिला मंडल को प्राप्त हुआ। मुनि श्री को शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य ठेकेदार रमेश जैन भिड़ा वाले परिवार तथा बालिका मंडल को प्राप्त हुआ।


इस अवसर पर मुनि श्री सुब्रत सागर जी महाराज ने कहा कि आचार्य श्री के बिना यह पहला मुनि दीक्षा दिवस है। उन्होंने बताया कि तिथि के अनुसार भले ही यह दिन 11 जुलाई को आने वाला हो लेकिन तारीख के अनुसार तारीख के अनुसार 30 जून 1968 को अजमेर नगर में आचार्य श्री ज्ञान सागर जी महाराज ने श्री विद्या सागर जी को मुनि दीक्षा प्रदान की थी। मुनि श्री प्रयोग सागर जी महाराज ने आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए कुछ समय के लिए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि आचार्य पद तो बहुत साधुओं को प्राप्त हुआ है लेकिन आचार्य विद्यासागर जी कोहिनूर हीरा की तरह ऐसे आचार्य थे जिनको आचार्य पद नहीं बल्कि यह आचार्य पद को सुशोभित करते थे। धर्म सभा में बनारस से आए भक्त जनों के द्वारा मुनि संघ के समक्ष श्रीफल भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नवीन निराला तथा आभार प्रदर्शन महामंत्री राजकुमार जैन रानू के द्वारा किया।

पर्यटन क्विज के लिए ऑनलाइन पंजीयन 8 जुलाई तक कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थी ले सकेंगे भाग..

दमोह: जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. नेमा ने समस्त शासकीय हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी व सीबीएसई विद्यालय के प्राचार्यों से कहा हैं मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रदेश के समृद्धशाली इतिहास, परंपराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक विविधताओं, कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरुषों पर्यटन महत्व की संभावना आदि से छात्रों को अवगत कराने तथा पर्यटन के माध्यम से जागरूक करने के उद्देश्य से पर्यटन क्विज का आयोजन किया जा रहा है। क्विज में कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते है। विद्यार्थियों की टीम का पंजीयन 8 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन किये जा सकते हैं। 

          जिला शिक्षा अधिकारी नेमा ने बताया अभी तक जिले की 57 टीमों ने अपना पंजीयन कर दिया है। इच्छुक विद्यालयों द्वारा अपने विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की तीन सदस्य टीम गठन का दायित्व विद्यालय प्राचार्य प्रबंधन का होगा। जिसके लिए विद्यालय प्राचार्य द्वारा वस्तुनिष्ठ प्रश्नमाला एवं क्विज माध्यम से 3 श्रेष्ठ विद्यार्थियों का चयन कर टीम गठित की जाएगी। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि इसके लिए निर्धारित लिंक पर विद्यार्थी का ऑनलाइन पंजीयन निर्धारित दिनांक के पूर्व करना सुनिश्चित किया जाये। इस संबंध में सम्पूर्ण जानकारी जिला क्विज मास्टर मोहन राय ने प्रदान की हैं।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com