नए कानून और नियमों को लोगों तक पंहुचाने पुलिस विभाग द्वारा जनसंवाद…

Spread the love

नए कानून और नियमों को लोगों तक पंहुचाने पुलिस विभाग द्वारा जनसंवाद कर जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणजनों एवं स्कूली विद्यार्थियों को दी गई कानूनी जानकरियां..

दमोह : 01 जुलाई 2024

            जुलाई 2024 से नए कानून और न्याय संहिता को लागू कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के मार्गदर्शन में आज जिले के विभिन्न पुलिस थानों में पुलिस ने आमजनों के साथ जनसंवाद कर नए कानूनों की जानकारी दी, साथ ही स्कुलो में विद्यार्थियों के बीच पंहुचकर कानूनी जानकारियां दी।

            इसी क्रम में हटा अनुविभाग के मड़ियादो पुलिस थाना में थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे ने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों के साथ बैठकर सभी को नए नियमो और प्रक्रियाओ से अवगत कराया और सभी को जागरूक कर जानकारी देने की अपील, साथ ही स्कूल में सम्वाद किया।

            रजपुरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर ने नए कानूनों और प्रक्रिया में संशोधन के बाद रजपुरा थाना में लोगो से संबाद कर कानूनों के संबंध में आवश्यक जानकारियां दी। नए कानूनो से अवगत कराया साथ ही हायर सेकेंडरी स्कूल रजपुरा, बरी और सादपुर के स्कूलो में विद्यार्थियों को कानूनी प्रक्रिया, महिला हेल्पलाइन सेवाओ सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।

            इसी प्रकार गैसाबाद थाना में थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और लोगो की उपस्थिति में सभी को नए कानून और न्याय प्रणाली से अवगत कराया। लोगो को समझाइस दी कि अब नए कानूनों के प्रावधानों के तहत फरियादी सोशल मीडिया के माध्यम से भी पुलिस से जुड़ जायेगा, मेल, व्हाट्सप्प आदि पर प्राथमिकी रिपोर्ट, सूचना आदि का लाभ मिल सकेगा।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com