बसों की चेकिंग,एक बस की गई जप्त,17000 रुपए के हुए चालान.. मंगलवार कलेक्ट्रेट आयुष्मान कार्ड से संबंधित समस्याओं की सुनवाई रहेगी… मंगलवार को नगरपालिका नगरीय क्षेत्र पीएम आवास संबंधी समस्याएं सुनी जायेंगी….

Spread the love

बसों की चेकिंग के दौरान जिला परिवहन विभाग द्वारा

कार्रवाई कर एक बस की गई जप्त

17000 रुपए के हुए चालान

दमोह : 01 जुलाई 2024

            बसों की चेकिंग जिले भर में जारी है। इसी क्रम में आज दमोह-जबलपुर मार्ग हथनी फॉरेस्ट नाका पर 12 बसे चैक की गई, जिसमें 9 बसों के चालान काटे गये। इस प्रकार कुल 17000 रुपए के चालान हुए। जिला परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी ने बताया एक बस को जप्त किया गया है, यह कार्रवाई निरंतरजारी रहेगी। उन्होंने बताया बिना फिटनेस सर्टीफिकेट के एक बस पाई गई और एक बिना परमिट के जप्त की गई।

कलेक्टर कार्यालय में होने वाली जन सुनवाई की थीम आयुष्मान कार्ड से संबंधित

समस्याओं की सुनवाई रहेगी-कलेक्टर कोचर

इस थीम (विषय) के साथ – साथ सामान्य जन सुनवाई भी की जाएगी

दमोह : 01 जुलाई 2024

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया आज 02 जुलाई 2024 को कलेक्टर कार्यालय में होने वाली जन सुनवाई की थीम आयुष्मान कार्ड से संबंधित समस्याओं की सुनवाई रहेगी। उन्होंने कहा इसके लिए आवेदकों को आधार कार्ड और समग्र आईडी की फोटोकॉपी साथ में लाना होगी। इस थीम (विषय) के साथ – साथ सामान्य जन सुनवाई भी की जाएगी।

नगरीय क्षेत्र मंगलवार को नगरपालिका दमोह की पीएम

आवास संबंधी समस्याओं के हितग्राही

आज मंगलवार को नगरपालिका दमोह पहुंचे

पीएम आवास संबंधी समस्याएं सुनी जायेंगी

दमोह : 01 जुलाई 2024

            प्रधानमंत्री आवास शहरी क्षेत्र दमोह की पीएम आवास संबंधी समस्याओं की सुनवाई आज मंगलवार 2 जुलाई को नगरपालिका दमोह में की जायेगी।

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा शहरी क्षेत्र दमोह के पीएम आवास संबंधी हितग्राही प्रात: 11 बजे से नगरपालिका कार्यालय दमोह पहुंचे, यहां उनकी पूरी सुनवाई की जायेगी। बाकी नगरीय निकायो (नगरपालिका-नगरपरिषद) में थीम आधारित जनसुवाई होगी।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com