डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर जिला भाजपा कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ
देश की एकता व अखंडता के लिए संघर्ष करने की जब-जब बात आयेगी, डॉ मुखर्जी जरूर याद आयेंगे – राघवेन्द्र सिंह परिहार
दमोह – भारतीय जनता पार्टी द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस से प्रारंभ हुए स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान का समापन डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर जिला कार्यालय में पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ।
राघवेन्द्र सिंह परिहार ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक भारत-श्रेष्ठ भारत चाहते थे. देश की एकता व अखंडता के लिए संघर्ष करने की जब-जब बात आयेगी, डॉ मुखर्जी जरूर याद आयेंगे। चाहे बंगाल को देश का हिस्सा बनाये रखने के लिए उनका संघर्ष हो या एक निशान, एक प्रधान, एक विधान के संकल्प के साथ जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाये रखने के लिए सर्वोच्च बलिदान देना हो, देश की अखंडता के लिए उनके अद्वितीय प्रयासों के लिए प्रत्येक भारतीय उनका ऋणी है। जनसंघ की स्थापना से देश को वैचारिक विकल्प प्रदान करनेवाले डॉ मुखर्जी राष्ट्र प्रथम के पथ पर चिरकाल तक दिग्दर्शक रहेंगे।
कार्यक्रम में जिला कार्यालय मंत्री रामलाल उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष देवकीनंदन पटेल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रिंस जैन, अरूण सोनी, श्याम दुबे, युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी राहुल जैन, सृजन असाटी, रामकुमार, अनिल सैनी,संदीप सैनी सहित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..