सवर्ण (General Category) कौन हैं?❓
जिस व्यक्ति पर एट्रोसिटी एक्ट 89 के तहत बिना इन्क्वारी के भी कार्यवाई की जा सकती है, वो सवर्ण है‼️
जिसको जाति सूचक शब्द इस्तेमाल करके, बेखौफ गाली दी जा सकती है, वो सवर्ण है ‼️
देश में आरक्षित 131 लोकसभा सीटों और 1225 विधानसभा सीटों पर चुनाव नहीं लड़ सकता है, लेकिन वोट दे सकता है, वो सवर्ण है ‼️
जिसके हित के लिए, आज तक कोई आयोग नही बना, वो सवर्ण है‼️
जिसके लिए कोई सरकारी योजना न बनी हो, वो सवर्ण है‼️
जिसके साथ देश का संविधान भेदभाव करता है, वो सवर्ण है‼️
मात्र जिसको सजा देने के लिए NCSC और NCST का गठन किया गया, वो सवर्ण है ‼️
मात्र जिसे सजा देने के लिए, हर जिले में विशेष SCST न्यायालय खोले गए हैं, वो अभागा सवर्ण है‼️
जो स्कूल में अन्य वर्गों के मुकाबले चार गुनी फीस दे कर, अपने बच्चों को पढाता है, वो बेसहारा सवर्ण है ‼️
नौकरी, प्रमोशन, घर Allotment आदि में, जिसके साथ कानूनन भेदभाव वैध है, वो बेचारा सवर्ण है‼️
सरकारों व संविधान द्वारा, सबसे ज्यादा प्रताड़ित किया जाने वाला, वो सवर्ण है ‼️
सबसे ज्यादा वोट देकर भी, खुद को लुटापिटा ठगा सा महसूस करने वाला, वो सवर्ण है ‼️
सभाओं में फर्श तक बिछा कर, एक अच्छी सरकार की चाह में, आपको सत्ता सौंपने वाला, वो सवर्ण है ‼️
देश हित में आपका तन, मन, टैक्स के रूप में सबसे ज्यादा धन से साथ देने वाला, वो सवर्ण है‼️
इतने भेदभाव के बावजूद भी, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो की भावना जो रखता है, वो सवर्ण है l
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..