मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह योजना के तहत आज दमोह में 620 वर-वधु पवित्र बंधन में बंधेंगे..

Spread the love

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह योजना के तहत आज दमोह में 620 वर-वधु पवित्र बंधन में बंधेंगे

जगतगुरु”शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन में होंगे शामिल

दमोह : 14 जुलाई 2024

            दमोह विधायक एवं पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के मार्गदर्शन में कृषि उपज मंडी दमोह में आज 15 जुलाई 2024 को संपन्न होने जा रहे मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में 620 वर-वधू पवित्र बंधन में बंधेंगे।

            कार्यक्रम स्थल पर प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल, सांसद राहुल सिंह लोधी, विधायक जयंत मलैया, ने पहुंचकर अधिकारी-कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान विवाह स्थल पर भोजन व्यवस्था, रजिस्ट्रेशन स्थल, पार्किंग स्थल सहित विभिन्न बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। सभी तैयारियां समय पूर्व करने के निर्देश दिए।

            “काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगतगुरु” “शंकराचार्य” स्वामी “नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज” 15 जुलाई को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे। जगतगुरु” “शंकराचार्य” स्वामी “नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज सुबह 10:30 बजे कृषि उपज मंडी दमोह पहुंचेंगे, जहां वह उपस्थित मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन में नव दायित्व जीवन में प्रवेश करने वाले वर -वधू को मंगल आशीर्वाद देंगे

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com