आउटसोर्स के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों ने वेतन व पी एफ का भुगतान ना होने पर सीएम एच ओ को सौंपा ज्ञापन..

Spread the love

दमोह – स्वास्थ्य विभाग जिला दमोह के अंतर्गत कार्यरत समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आउटसोर्स कर्मचारी ने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी दमोह को ज्ञापन सौंपा जिसमें वेतन एवं पी एफ भुगतान की मांग की गई।

ज्ञापन में बताया गया कि आउटसोर्स एजेंसी प्रथम नेशनल कंपनी इंदौर द्वारा विभिन्न पदों डाटा एंट्री ऑपरेटर, वार्ड वाय, सपोर्ट स्टॉफ, कुक , केयर टेकर, सुरक्षा कर्मी, सफाई कर्मचारी, पर सैकड़ों आउटसोर्स कर्मचारी कार्यरत थे। वर्तमान में सभी सेडमैप भोपाल द्वारा कार्यरत हैं। दिनांक 31/4/24 को आउटसोर्स एजेंसी प्रथम नेशनल कंपनी इंदौर का अनुबंध समाप्त हो गया लेकिन आज दिनांक तक उक्त आउटसोर्स एजेंसी द्वारा माह मार्च व अप्रैल 2024 का वेतन भुगतान और 6 माह का पी एफ भुगतान नहीं किया गया है जिस संबंध में पूर्व में अनेकों बार लिखत एवं मौखिक रूप से विभिन्न अधिकारी को अवगत कराया गया परंतु आउटसोर्स एजेंसी की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं है नवीन अनुबंध सेट मेप भोपाल से होने के पश्चात भी वेतन संबंधी समस्या आज दिनांक तक बनी हुई है कंपनी द्वारा माह जून 2024 का वेतन भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया श्रम कानून को ताक पर रखकर हम विभागीय कर्मचारियों का आउटसोर्स एजेंसी द्वारा निरंतर शोषण किया जा रहा है हम आउटसोर्स कर्मचारी बहुत बुरी अवस्था में जीवन यापन करने मजबूर हैं इस महंगाई के दौर में न्यूनतम वेतन में परिवार का भरण पोषण करना बहुत ही मुश्किल है हम सभी आउटसोर्स कर्मचारी की मांग है कि एक निश्चित दिनांक में प्रतिमाह मासिक वेतन व पीएफ भुगतान करने एवं पूर्व आउटसोर्स एजेंसी द्वारा मार्च अप्रैल 2024 का वेतन भुगतान और पीएफ का भुगतान श्रम कानून के अनुसार किया जाए।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com