जिले में 237.68 लाख रूपये की लागत से बनेगा ड्राइविंग प्रशिक्षण केन्द्र.. मदिरा का क्रय-विक्रय एवं परिवहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा.. छापेमार कार्यवाही नियमविरुद्ध सन्चालित मिले क्लीनिक…

Spread the love

जिले में 237.68 लाख रूपये की लागत से बनेगा ड्राइविंग प्रशिक्षण केन्द्र..

दमोह : भारत सरकार द्वारा 15 वें वित्त आयोग से दमोह जिले में ड्राइविंग प्रशिक्षण केन्द्र (डीटीसी) स्थापित करने स्वीकृति दी गई हैं। इस कार्य के लिये 237.68 लाख रूपये की राशि प्रस्तावित है।

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया जिले में ड्राइविंग प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना के लिये 237.68 लाख रूपये की राशि सरकार द्वारा प्रस्तावित की गई है। भवन निर्माण, ड्राइविंग टेस्ट ट्रेक, साइट का पूरा काम, विद्युतीकरण, स्वछता और पानी के साथ कार्यशाला उपकरण, शिक्षण एवं प्रशिक्षण उपकरण, फर्नीचर और कार्यालय उपकरण के अलावा अन्य कार्यों के लिये एक करोड़ रूपये की राशि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय तथा शेष लागत राशि 137.68 लाख रूपये निजी डेवलपर द्वारा वहन की जायेगी और योजना के सभी प्रावधानों का कड़ाई से पालन किया जायेगा।

मदिरा का क्रय-विक्रय एवं परिवहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा 15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित..

दमोह : राज्य शासन द्वारा फुटकर ब्रिकी मदिरा दुकानों की निष्पादन व्यवस्था वर्ष 2024-25 के अनुसार 15 अगस्त 2024 (स्वतंत्रता दिवस) को “शुष्क दिवस” घोषित किया गया है।

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा है दमोह जिले के समस्त मदिरा के फुटकर विक्रय केन्द्रो, एफ.एल.-2, एफ.एल.-3 बार होटल तथा थोक विक्रय केन्द्रो देशी मदिरा मद्यभण्डागार दमोह एवं हटा, 15 अगस्त 2024 को सम्पूर्ण दिवस के लिए “शुष्क दिवस” घोषित होने से बंद रखे जायेंगे तथा मदिरा का क्रय-विक्रय एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित किया जाये।

गैसाबाद में 3 क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने की छापेमार कार्यवाही नियमविरुद्ध सन्चालित मिले क्लीनिक

दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत उप तहसील गैसाबाद मुख्यालय पर संचालित क्लीनिकों पर हटा सिविल अस्पताल प्रबंधन, नायब तहसीलदार और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए गैसाबाद में 3 क्लीनिकों की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।

            गैसाबाद में टीम ने तीन जगहों पर छापेमार कार्यवाही की जिसमें एक जगह क्लीनिक पर मरीजो का इलाज होते हुये पाया गया। इसी प्रकार अन्य दो जगह जांच में भी क्लिनिक नियमविरुद्ध बिना कोई डिग्री और दस्तावेज संचालित पाई गई, जिसके बाद पंचनामा कार्यवाही की गई है

            कार्यवाही में नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार, बीएमओ डॉ. उमाशंकर पटेल, विक्रम सिंह, बुध्धन सिंह तन्तवाय आदि मौजूद रहे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com