कांग्रेस कमेटी ने मनाया आदिवासी दिवस..

Spread the love


दमोह।
 अगस्त क्रांति एवं विश्व आदिवासी दिवस दमोह जिले के दूरांचल आदिवासी ग्राम हरदुबा डबा में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम श्री बड़ेदेव की पूजन अर्चना उपरांत दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। जिसमें आदिवासी समाज के बुजुर्ग लोगों का जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रीफल शाल से सम्मान किया गया। जिसमें देश की स्वतंत्रता में आदिवासी समाज समृद्व गौरवशाली इतिहास रहा है। आदिवासी दिवस धूमधाम से आदिवासी समाज के बीच मनाया गया जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचंद जैन ने आदिवासी समाज के इतिहास पर व्याख्यान दिया जिसमें बिरसा मुड्ड़ा, रानी दुर्गावाती के जीवन चरित्र पर चर्चा करके उनके युवा पीढ़ी को जीवन शैली से अवगत कराया। आदिवासी दिवस पर उनके बताये गये मार्गो पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में राजकुमार आदिवासी, दयाराम, कीरत, थान सींग, सुकई, दयोले, पंचम सींग, भीकम सींग, डॉ.सुनील, वीर सींग, कल्याण सींग, गुड़डा महाराज, मेघराज, बलीराम, बलराम यादव, कमलेश चौधरी, बलीराम, गुड्ड़े यादव, शिवराम, विजय बहादुर, डीपी पटेल, मानक अहिरवाल, वीरेन्द्र ठाकुर, मदन सुमन, श्याम सोनी एवं कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरूण मिश्रा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय प्रभारी आशीष पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहें।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com