बहुत अच्छा प्लांटेशन हुआ है-कलेक्टर कोचर एक पेड़ माँ के नाम किया पौधारोपण वन विभाग ने 76 हेक्टेयर जमीन को कर दिया हराभरा..
दमोह : 24 अगस्त 2024
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज बिसनाखेड़ी ग्राम के समीप वन वीट एरिया का निरीक्षण किया । इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, वनमंडलाधिकारी एसएस उइके ने एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया। इस अवसर पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने पौधारोपण की प्रशंसा की और कहा बहुत अच्छा प्लांटेशन हुआ है।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने यहां वीट में कार्य कर रहे श्रमिकों से बात की और कहा सभी लोग यही काम करिए, वनमंडलाधिकारी ध्यान रखेंगे। यहां काम मिल जाये तो आपके लिए बहुत अच्छा है
वनमंडलाधिकारी एम.एस. ऊईके ने बताया बिसनाखेड़ी गांव के पास जो 76 हेक्टर कैंपा मद से जमीन मिली है जिसका निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर साहब और एसपी साहब यहां पर आए थे। यह एरिया 76 हेक्टेयर में है और उसमें 76 हजार पौधे लगे हैं, यहां पर आंवला, सागौन, बहेड़ा, बांस और भी ऐसी 15 प्रकार की प्रजातियां लगी हुई है। उन्होंने कहा लगभग 95 प्रतिशत के आसपास पौधे अभी जीवित है और कुछ पौधे मर भी हैं, जिन्हें हम कैजुअल्टी कर रहे हैं, कैजुअल्टी का काम मौके पर चल रहा है और निदाई का काम भी चल रहा है। हमें पूरी तरह से ब्लैंक पहाड़ी मिली थी इसको हमने आज की स्थिति में हरा-भरा कर दिया है।
इसके पूर्व कलेक्टर कोचर एवं पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने वनमंडलाधिकारी उइके के साथ हथनी नर्सरी का भी जायजा लिया। श्उइके ने हथनी नर्सरी की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..