सेवादल कांग्रेस की रीढ़ है- अजय टंडन..

Spread the love


दमोह।
 म.प्र. कांग्रेस सेवादल के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में सेवादल कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेसजनों की उपस्थिति में सेवादल के संस्थापक एन..एस. हार्डिकर की 49वीं पुण्यतिथि ध्वज वंदन एवं संगोष्ठी करके मनाई गई। ध्वजारोहण करते हुए पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा कि सेवादल कांग्रेस की रीढ़ है। हार्डिकर जी ने सेवादल की स्थापना यही सोच कर की थी कि जो कार्यकर्ता देश के प्रति समाज के प्रति समर्पित भाव से सेवा कर सके वही इस संगठन में रहे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि विजय बहादुर सिंह, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष वीरेन्द्र राजपूत उनके चित्र पर पुष्पाहार कर एवं अतिथियों को सूत की माला पहनाकर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे उन्होंने सेवादल कार्यकर्ताओं से आहवान किया था कि नर सेवा ही नारायन सेवा है अतः सेवादल अनवरत इस सेवा की मुहिम जारी रखे। आशीष पटैल, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, भूपेन्द्र आजवानी, धनसिंह राजपूत, अरूण मिश्रा, अजय जाटव, संदीप वरदिया, रियाज खान, ने भी कहा कि हमें गर्व है कि हम उस पार्टी के कार्यकर्ता है जिस पार्टी के शीर्ष नेताओं ने देशहित मे प्राणो को न्योछावर कर दिया इस अवसर पर राजेन्द्र दुवे, जावेद रोजान, गजराज सींग, शिव सींग, घूमन अठया, हुकुम अहिरवाल, रविशंकर सेन, अशोक राजपूत, मोनू सहित अनेको सेवादल कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com