सागर – जिले भर में संचालित बसों से सफर करने पर सागर जिले के पत्रकारों को किराए में 25% की छूट रहेगी। वे अपने संस्थान द्वारा जारी कार्ड दिखाकर यह लाभ ले सकते हैं। यह लाभ पत्रकारों को स्वयं के द्वारा यात्रा करने पर ही मिलेगा। इसके साथ ही पत्रकार साथियों की डाक भेजने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। यह निर्णय हम सभी बस संचालकों ने सामूहिक रूप से लिया है। यह घोषणा सागर जिला बस एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष पांडेय ने रवींद्र भवन में हुए सम्मान समारोह में कही। इसमें सागर जिला बस एसोसिएशन ने उन सभी संगठनों, लोगों का सम्मान किया, जिन्होंने तालाब किनारे स्थित डॉ. हरीसिंह गौर मुख्य पुराना बस स्टैंड से बसों के दोबारा संचालन के लिए 12 दिनों तक चली हड़ताल में सहयोग किया, समर्थन दिया। अध्यक्ष पांडेय ने कहा पुराने बस स्टैंड से बसों के संचालन के समर्थन में जो सागर बंद रहा, वह ऐतिहासिक हुआ, ऐसा सागर बंद इसके पूर्व किसी ने भी अपने जीवन में नहीं देखा। अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि सागर का पुराना बस स्टैंड सागर की शान है। शहर की इस जनता के सामूहिक प्रयासों से यह दोबारा शुरू हो सका, इसके लिए हम पर सबके आभारी हैं। एसोसिएशन के सचिव अतुल दुबे ने कहा मुख्य बस स्टैंड दोबारा शुरू होने से हर कोई प्रसन्न है। यह हर सागरवासी से मिले सहयोग से ही संभव हो सका।
जिले की बसों में पत्रकारों को किराए में 25% की छूट..

More Stories
जबेरा विधानसभा का सातवां मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन आज..
दामोंह मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह सम्मेलन आज..
संगम रोजगार मेला, 2266 पदों पर होगी भर्ती..