त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर कोचर एवं पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने संयुक्त रूप से नगर का भ्रमण कर विभिन्न स्थानों का लिया जायजा..

Spread the love

त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर कोचर एवं पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने संयुक्त रूप से नगर का भ्रमण कर विभिन्न स्थानों का लिया जायजा

तालाबों, सड़क मार्गो के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश

दमोह : 12 सितम्बर 2024

            जिले में गणेश चतुर्थी, पर्यूषण, ईद मिलाद-उन-नबी, श्राद्ध पक्ष, नवरात्रि पर्व मनाये जाने के उद्देश्य से कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के साथ आज नगर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गणेश विर्सजन, पर्यूषण पर्व एवं ईद मिलाद-उन-नबी एवं श्राद्ध पक्ष पर्वो को दृष्टिगत रखते हुये नगर के फुटेरा तालाब, पुरैना तालाब, बेलाताल, मुकेश कालोनी की तलैया का जायजा लिया और मूर्ति विर्सजन, श्राद्ध पक्ष पर तालाब के घाटों को साफ-स्वच्छ रखने तथा वैरीकेट, नाव, गोताखोर और पुलिस व्यवस्‍था सुनिश्चित करने के साथ चमन तिराहा से पठानी मोहल्ला होते हुये नगर के विभिन्न मार्गो से जुलूस निकलने वाले मार्ग का भी जायजा लिया और  संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। कलेक्टर श्री कोचर और पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने गणेश विर्सजन मार्ग और ईद मिलाद-उन-नबी पर्व में निकलने वाले जुलूस मार्ग का भी जायजा लिया। इस अवसर पर एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम आरएल बागरी, सीएसपी अभिषेक तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितु पुरोहित, टीआई आनंद सिंह ठाकुर, ट्राफिक सूबेदार दलबीर सिंह मार्को सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे। 

 

            इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा त्योहारों का समय निकट है, अनंत चतुर्दशी, पर्यूषण पर्व, मिलाद-उन-नबी यह सारे त्यौहार लगातार 15, 16 एवं 17 तारीख में आएंगे, इसके अगले ही दिन से श्राद्ध पक्ष भी शुरू हो जाएगा। इस दृष्टि से एसपी साहब, एसडीएम, सीएसपी और बाकी सारी टीमों के साथ निरीक्षण किया है, जिसमें तालाबों का निरीक्षण, जितने रूट हैं जिनसे जुलूस निकलेंगे उनका निरीक्षण किया है। इसके लिये संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

            पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा कलेक्टर साहब ने इन सभी चीजों में जो भी बैरिकेडिंग है, पीडब्ल्यूडी के माध्यम से कहीं ठीक होनी है या कहीं सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था है, उसके लिए निर्देश दे दिए हैं। त्यौहारों को लेकर नगर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण विषय था कि घाटों की जो सुरक्षा व्यवस्था होनी है, विसर्जन के वक्त क्या सुरक्षा लगाई जाए, विसर्जन का जो पूरा प्रयोजन रहता है, कितनी सुविधाएं उनको दे पाएं। इस बात पर फोकस रहेगा की बिना किसी दुर्घटना के पूरे कार्यक्रम संपन्न हो जायें। इन सभी विषयों के संबंध में चर्चा हुई है और जितने भी शहर के प्रमुख तालाब है उनमें क्या व्यवस्था लगनी है, कैसे लोग विसर्जन करेंगे उसकी व्यवस्था देखी गई है। इसके अलावा आने वाले दिनों में जो त्यौहार आ रहे हैं उनके लिए अलग से क्या व्यवस्था लगानी है, क्या सुविधा देनी है इन सभी पर चर्चा हुई है।

            उन्होंने बताया हमारी तरफ से भी सुरक्षा व्यवस्था लगाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। इस संबंध में भ्रमण किया है। सुरक्षा के लिए आई.जी. जोन से कुछ फोर्स की मांग की है और कुछ पी.एच.क्यू. से भी मांग की है, उसके अलावा स्पेशल पुलिस ऑफिसर जैसे चुनाव के वक्त में उपयोग करते हैं, यथा वनरक्षकों, आबकारी, कोटवारों को और भी तमाम शासकीय कर्मचारियों को विशेष पुलिस अधिकारी का दर्जा देकर उनसे ड्यूटी करवाते हैं, उसका भी पूरा प्रयास किया जा रहा हैं कि उनको इसमें शामिल करेंगे और सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत बनाएंगे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com