10 ग्राम के सरपंचो एवं सचिवों ने प्रशिक्षण के दौरान बाल हितेषी पंचायत बनाने हेतु ली शपथ..

Spread the love

दमोह : 21 सितम्बर 2024

          बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला कार्य योजना के क्रियान्वयन एवं कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दमोह अर्पित वर्मा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग जयवंत सिंह वर्मा के मार्गदर्शन में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ जिला कार्ययोजना में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित तेंदुखेडा विकासखंड की 10 पंचायत के सरपंच, सचिव एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड संस्था के सहयोग से जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा सभागार में संपन्न हुआ।

            प्रशिक्षण के दौरान जिला समन्वयक वीरेंद्र जैन द्वारा प्रतिभागियों के बाल हितेषी पंचायत की अवधारणा सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल (एसडीजी) की अवधारणा एवं प्रशिक्षण के उद्देश्य को विस्तार से बताया गया एवं पायलेट के रूप में चयनित इन पंचायतों में सरपंच, सचिव एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका क्या होंगी के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संचालनालय, भोपाल से प्राप्त 39 इंडिकेटर पर भी चर्चा की गई। प्रशिक्षण में जीपीडीपी में कैसे बच्चों के 4 अधिकारों को संरक्षित करते हुए उनके हितो ओर समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्लान तैयार कर क्रियान्वित करेंगे के संबंध में भी बताया गया।

            प्रशिक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी तेंदुखेड़ा कैलाश राय ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 पर चर्चा कर बताया की 18 साल से पहले लड़की की शादी एवं 21 साल से पहले लड़के की शादी करना कानूनन अपराध है और यह गैर जमानती अपराध है, इसमे सजा के प्रावधान के तहत 1 लाख तक का जुर्माना एवं 2 वर्ष का कारावास, शादी में सम्मिलित प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह 18 वर्ष से ऊपर लड़का, दोनों पक्ष के माता-पिता, पंडित मौलवी, खाना बनाने वाला, टेंट, प्रिंटिंग प्रेस आदि समस्त दोषी माने जायेंगे और इस कानून के ताहित सजा के हकदार होंगे।

            उन्होंने कहा हमारा प्रयास इन पंचायतों को बाल विवाह मुक्त पंचायत बनाने का है। इस हेतु जरुरी है की उक्त पंचायत की सभी बालिकाएं अपनी पढ़ाई निरन्तर जारी रखे, स्कूल बीच में न छोड़ें, ऐसे सम्बंधित परिवारों को चिन्हित किये जाएँ जहाँ बाल विवाह की संभावनाएं है, उनके माता पिता को समझाईस देते हुए कानून के बारे में जागरूक किया जाए और नहीं मानने पर 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन न पर शिकायत की जाये।

            कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद सीईओ तेंदुखेडा बागरी का विशेष योगदान रहा। परियोजना अधिकारी कैलाश राय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में दीपेन्द्र विश्वकर्मा एवं राखी चौरसिया परियोजना तेंदुखेडा द्वारा प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com