श्री महाराजा अग्रसेन का चित्र बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन
दमोह-अग्रवाल महिला मिलन समिति द्वारा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में प्रतियोगिताओ का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला अग्रसेन चौक में किया जा रहा है। जिसमे सबसे पहले 8 से 14 वर्ष के बच्चों की महाराजा अग्रसेन का चित्र बनाओ प्रतियोगिता रखी गई हैं। कार्यक्रम का आरम्भ अग्रसेन महाराज का माल्यार्पण व पूजन महिला मिलन की अध्यक्ष श्रीमती कंचन व पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा ,श्रीमती कुसुम व श्रीमती तारामणि तथा पदाधिकारी उपाध्यक्ष सीमा ,कोषाध्यक्ष सपना,सचिव वीणा, सहसचिव रचना,सांस्कृतिक सचिव रश्मि,मीडिया प्रभारी सपना /मनोज तथा महिला मिलन की बहनों द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में शानवी,अंश,शुभ,वैशाली,प्रिया, अदिति/स्वप्नेश,मानवी,अनिकेत, समृद्धि, स्वस्ति,पूर्णिमा,अदिति/ओमप्रकाश, आकर्ष ने भाग लिया।प्रतियोगिता के प्रायोजक पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अनिता/ के .सी.अग्रवाल व गायत्री/कृष्ण कांत अग्रवाल हैं।बच्चों ने बहुत ही सुंदर अग्रसेन महाराज का चित्र बनाया।
अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस पर यूथ अचीवर्स का युवाओं से संवाद।
कुरीतियों को उखाड़ फेंक बेटियों की परस्पर सहभागिता से होगा विकसित भारत 2047 का सपना पूरा- कृष्णा पटेल
दमोह/- अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर आज मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद दमोह के मार्गदर्शन में छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति जिला दमोह द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के मध्य आज दमोह जिले के यूथ अचीवर्स एवं संस्था अध्यक्ष कृष्णा पटेल द्वारा संबोधित कर मार्गदर्शन प्रदान करने का कार्य किया गया साथ ही स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत उपस्थित जनों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर जिले के यूथ अचीवर्स एवं जिला अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बताया कि हमारे भारत देश को स्वतंत्र कराने में इस देश की अनेक वीरांगनाओं का अतुलनीय योगदान रहा है चाहे महारानी लक्ष्मीबाई हो, रानी दुर्गावती, अवंतीबाई लोधी, चाहे झलकारी बाई जिनकी दृढ़ इच्छा शक्ति से हमारा देश स्वतंत्र हुआ यदि हम वर्तमान समय की बात करें तो महिलाओं को परस्पर सम्मान देने के लिए भारत सरकार ने महिला विधेयक बिल को पास किया देश में यदि कोई प्रथम आईपीएस बना तो भारतीय नारी बनी, देश के सर्वोच्च पद पर यदि कोई आसीन है तो वह महामहिम राष्ट्रपति के रुप में नारी शक्ति हैं, देश की अर्थव्यवस्था की जिम्मेदारी यदि किसी के कंधों पर है तो वह नारी शक्ति है जब हर कार्य को पूर्ण करने के लिए नारी शक्ति का अतुलनीय योगदान है तो हम कल्पना कर सकते हैं कि विकसित भारत 2047 नारी शक्ति के परस्पर सहयोग के साथ पूर्ण होगा हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में यदि इस प्रकार की कुरीति आज भी जीवित हो कि वह बेटा और बेटी में फर्क करते हो मेरा आप सभी युवाओं ओर बहनों से आग्रह है ऐसी कुरीति को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा क्योंकि बेटी बेटा एक समान तभी होगा विकसित भारत का सपना पूरा।
इस अवसर पर दमोह विकासखंड समन्वयक जन अभियान परिषद वंदना जैन, कार्यक्रम संयोजक यूथ अचीवर्स कृष्णा पटेल, परामर्शदाता भावना दुबे, दयाराम पटेल राजकुमार सेन, बृजेश सेन,राहुल खरे एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
नीमा एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न
दमोह। नेशनल एट्रीग्रेटड मेडिकल एसोसिएशन नीमा दमोह का चुनाव सम्पन्न हुआ चुनाव निर्वाचन अधिकारी डॉ. आईसी जैन पर्यवेक्षक, डॉ.केदार शिवहरे एवं डॉ.विजय सिंह राजपूत ने यह चुनाव सम्पन्न कराया। नीमा के सदस्यों के द्वारा प्रस्ताव रखा गया और डॉ.सीएल नेमा को सर्वसहमति से नीमा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें सचिव डॉ. सुरेन्द्र पटेल, प्रांतीय प्रतिनिधि डॉ. श्रीपाद शेंडेय, कोषाध्यक्ष डॉ.गंगाराम पटैल, उपाध्यक्ष डॉ. चेतन जैन, डॉ.राजकुमार पटेल, डॉ.आरके जैन एवं मीडिया प्रभारी डॉ. सौरभ चौधरी को बनाया गया।
चरक फार्मा के द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारी एवं सदस्यों को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। नीमा एसोएसशन के द्वारा संकल्प लिया गया कि प्रतिवर्ष नीमा द्वारा विशाल निशुल्क हेल्थ शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे मरीजों जो जांच कर दबाईयां मुफ्त दी जाएगी। नीमा एसोशिएशन के द्वारा बनाएं गए लाईफ मेम्बरशिप सदस्यों का आईडी कार्ड एवं पुष्पगुच्छों से डॉ.विजय सिंह राजपूत द्वारा सम्मान किया गया। डॉ.शिवम सोनी, डॉ.सत्यजीत ठाकुर, डॉ.एचएस सूयवंशी, डॉ. नीरज विश्वास, डॉ.शुभ मिश्रा, डॉ. दिलीप गुप्ता, डॉ.शरद अठ्या, डॉ.प्रद्युम्म निमाडे, डॉ. राहुल जैन, डॉ.रामनारायण असाटी, डॉ. रामकिशोर पटेल, डॉ.अर्क विद्यार्थी, डॉ.कृष्ण मुरारी असाटी, डॉ. सौरभ चौधरी को एसोएसशन का सदस्य बनाया। बैठक में डॉ.आरके गांगरा, डॉ.अनंतराम पटेल, डॉ.कैयूम खान, डॉ.ताफिक खान, डॉ.आरके श्रीवास्तव, डॉ.आरके सोनी, डॉ.मनीषा सिंघई, डॉ. संतोष गोयल आदि की उपस्थिति रही। बैठक का संचालन डॉ.सौरभ चौधरी के द्वारा किया गया तथा आभार डॉ.सुरेन्द्र पटेल के द्वारा माना गया अंत में डॉ.तिलक राज दुआ को शोक श्रद्वांजलि अर्पित की।
आउटसोर्स भर्ती एवं उच्च पद प्रभार में आरक्षण लागू किया जाये- डॉ मोहन सिंह आदर्श
दमोह। रविवार को प्रांतीय अध्यक्ष जे एन कांसोटिया अजाक्स संघ मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार अजाक्स संघ जिला दमोह द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन श्री गुप्ता डिप्टी कलेक्टर दमोह को सौंपा गया जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया हैं कि,मध्यप्रदेश में एड.मनोज गोरकेला के ड्राफ्ट अनुसार पदोन्नति की जावे, एवं मध्यप्रदेश न्यायधीशो की भर्ती मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग से की जावे व साक्षात्कार बंद किया जावे, प्राध्यापकों की परिवेक्षा अवधि समाप्त करते हुए समस्त लाभ दिये जावे, सफाई कर्मचारियों पूरा मानदेय दिया जावे।
डॉ मोहन सिंह आदर्श जिला अध्यक्ष द्वारा इस सम्बन्ध में बताया गया किमध्यप्रदेश के सभी विभागों में अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को समाप्त करने की दृष्टि से आउट सोर्स भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गई हैं, जो कि गैर संवैधानिक हैं जबकि मध्यप्रदेश भर्ती नियमानुसार शासकीय व गैर शासकीय मान्यता प्राप्त संस्थानों में अनिवार्य आरक्षण रोस्टर अनुसार भर्ती किये जाने का स्टेडिंग आदेश हैं, इसके बाद भी बड़े पूंजीपतियों ठेकेदारों को सीधा लाभ पहुंचाने कि दृष्टि से आउट सोर्स भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही हैं। इसके चलते खासकर मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के मध्यप्रदेश में सवा लाख एवं दमोह में 1437 बैकलॉग के पदों को शनै-शनै समाप्त किया जा रहा हैं। मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए आउट सोर्स भर्ती प्रक्रिया पूर्ण रूप से बंद की जाबे और आउट सोर्स भर्ती करना शासन का अंतिम निर्णय हैं, तो आउट सोर्स में आरक्षण लागू किया जावे मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के अधिकारों सहित रोजी-रोटी को को ध्यान में रखते हुए दमोह के सभी विभागों का भर्ती रोस्टर विधिवत संधारित कराते हुए लंबित पड़े बैकलॉग के 1437 पदों पर शीघ्र भर्ती की जाबे जिससे इन वर्गो के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को स्थाई रोजगार रोजी-रोटी मिला सकें। इसी के साथ दमोह में जनसंख्या के अनुसार एक के स्थान पर दो उत्कृष्ट विद्यालय प्रारम्भ किये जावे जिससे अधिक से अधिक बच्चे उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर जिला संरक्षक प्रताप रोहित, नारायण सिंह ठाकुर, बीएल रोहित, एसएल अहिरवार, बीडी अहिरवार, कंन्छेदी लाल अहिरवार संभागीय उपाध्यक्ष, रामसेवक अहिरवार, जीपी झारिया तहसील अध्यक्ष जबेरा, जमना प्रसाद अहिरवार तहसील अध्यक्ष पटेरा, जीपी गायकवाड़ ब्लॉक अध्यक्ष पथरिया, तुलाराम अहिरवार जिला कोषाध्यक्ष, आरबी सिंह जिला महासचिव, प्रीतम अहिरवार जिला सचिव, कार्यालय सचिव राकेश सूर्यवंशी, प्रमोद अहिरवार, शैलेन्द्र अहिरवार, डॉ सुभाष अहिरवार जिला सचिव, बीएल अहिरवार संयुक्त सचिव, पवन रोहित संयुक्त सचिव, महेंद्र रोहित, लखन लाल अहिरवार, भानु प्रताप सिंह, श्रियाँश ठाकुर, विवेक अहिरवार, आरएस पंद्राम, लालाराम अहिरवार, राजेश मराबी, पूरन अहिरवार, राकेश सूर्यवंशी, ज्वाला प्रसाद अहिरवार, तुलसीराम अहिरवार सहित अजाक्स के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..